नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी ने शुरू किया मोर्चा , महाधरना पर बैठे तमाम बड़े नेता

बीजेपी आज विश्वासघात दिवस मना रही है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रदेश कार्यलय में धरना प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान शाहनवाज हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी, गिरिराज सिंह और नित्यानंद समेत बीजेपी के कई नेता मौके पर मौजूद हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
bjp134

महाधरना पर बैठे तमाम बड़े नेता( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने जा रहें हैं.  शपथग्रहण समारोह दोपहर 2 बजे राजभवन में होगा. वहीं, बीजेपी आज विश्वासघात दिवस मना रही है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रदेश कार्यलय में धरना प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान शाहनवाज हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी, गिरिराज सिंह और नित्यानंद समेट बीजेपी के कई नेता मौके पर मौजूद हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार की जनता की भावनाओं को तोड़कर महागठबंधन में क्यों चले गये.

Advertisment

वहीं, बीजेपी नेता रामसूरत राय ने कहा कि नीतीश कुमार का ये चेहरा और चरित्र कोई नई बात नहीं है. बीजेपी के साथ सबको यह समस्या थी कि हमलोग अपने इलाके में बेहतर काम करना चाहते थे. नीतीश कुमार को लगा कि यदि ये सब काम बीजेपी के नेता करेंगे तो उनकी पहचान समाप्त हो जाएगी. 

बीजेपी नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि नीतीश कुमार बीजेपी से रिश्ता तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ गये हैं. अब तेजस्वी यादव को वह वादा निभाना चाहिए, जो उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था. बिहार की जनता से उन्होंने 10 लाख रोजगार देने का वडा किया था. देखना होगा कि पहली कैबिनेट में युवाओं के लिए क्या फैसला लेते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics BJP RJD Nitish Kumar Bihar Government Mahagathbandhan Protest In Bihar
      
Advertisment