बिहार बिधानसभा चुनाव 2020 (Bihar assembly election 2020) के मद्देनजर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बुधवार को तीसरे चरण के लिए 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में बीजेपी ने रामनगर से विधायक भागीरथी देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, नरकटियागंज से बीजेपी ने रश्मि वर्मा को टिकट दिया है. जबकि परिहार सीट से गायत्री देवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
देखें पूरी लिस्ट-
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, तीसरे चरण के लिये जारी सूची में छह महिलाएं हैं जिनमें राजनगर से भागीरथी देवी, नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, परिहार से गायत्री देवी, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह और कोढ़ा सीट से कविता पासवान शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:भारत ही नहीं विदेशों में भी है वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रति दीवानगी, पंकज त्रिपाठी ने सुनाया किस्सा
राजग में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये होने वाले चुनाव में भाजपा को 121 सीटें मिली थी जिसमें से वह 110 सीटों पर स्वयं चुनाव लड़ रही है और अपने कोटे की 11 सीटें वीआईपी को दी हैं. इसी प्रकार से जद (यू) को 122 सीटें मिली थी जिसमें से वह 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने अपने कोटे की सात सीटें ‘हम’के लिए छोड़ी हैं.
बता दें कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को मतदान, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगी. 10 नवंबर को वोटों की होगी गिनती होगी.
Source : News Nation Bureau