Advertisment

नीतीश सरकार के 'अपनों' ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपनी ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को घेरा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sanjay Jaiswal

बीजेपी बिहार प्रमुख ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर सरकार को घेरा.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक ओर जहां विपक्ष सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है वहीं शुक्रवार को सरकार के 'अपनों' ने ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. कानून व्यवस्था की हालत पर चिंता प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपनी ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को घेरा है. उन्होंने राज्य के पूर्वी चंपारण जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इस मामले में पुलिस महानिदेशक से मिलेंगे.

डॉ. संजय जायसवाल ने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लिखा कि वे शुक्रवार को बेतिया से पटना की यात्रा पर हैं. रास्ते में पूर्वी चंपारण के सेमरा में जनता ने सड़क जाम कर दिया था. पता चला कि वहां आए दिन चोरियां हो रही हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'आज गांव वालों ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो वह अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. स्थानीय तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन करने पर वह उल्टे गांव वालों को धमकाने लगा कि पुलिस आई तो उन्हें ही गिरफ्तार करेगी.'

बिहार भाजपा प्रमुख ने आगे लिखा, 'पूर्वी चंपारण के थानों में अव्यवस्था के हालात हैं. रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.' डॉ. जायसवाल ले आगे लिखा है कि वे पटना पहुंचने पर खुद पुलिस महानिदेशक से मिलकर पूर्वी चंपारण की कानून व्यवस्था के बारे में बात करेंगे. उल्लेखनीय है कि विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है.

Source : News Nation Bureau

Theft Cases कानून व्यवस्था sanjay-jaiswal Nitish Kumar law-and-order नीतीश कुमार संजय जायसवाल बिहार राजनीति
Advertisment
Advertisment
Advertisment