बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया शंखनाद, जेपी नड्डा बोले- जीत हमारी होगी

आज जेपी नड्डा ने बिहार के 11 नए बीजेपी जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया. ये सभी कार्यालय मॉडर्न सुविधाओं से लैस हैं.

आज जेपी नड्डा ने बिहार के 11 नए बीजेपी जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया. ये सभी कार्यालय मॉडर्न सुविधाओं से लैस हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया शंखनाद, जेपी नड्डा बोले- जीत हमारी होगी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा( Photo Credit : News State)

बिहार (Bihar) में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी शंख फूंक दिया है. शनिवार को राजधानी पटना के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शंखनाद किया है. उन्होंने चुनावी महीना भी घोषित कर दिया है. जेपी नड्डा ने कहा कि आने वाले नवंबर के चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगानी है. उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर उनकी जीत होगी. नड्डा ने कहा कि पिछले पांच साल में बिहार की तस्वीर बदली है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वारिस पठान पर 11 लाख का इनाम घोषित, अल्पसंख्यक संगठन ने कहा- सिर कलम किया जाए

राजनीतिक दलों में परिवारवाद पर बीजेपी अध्यक्ष ने कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि देश में करीब 2,500 राजनीतिक दल हैं. 59 दलों को चुनाव आयोग की मान्यता प्रदेश स्तर पर मिली है और 7 दलों को राष्ट्रीय दल की मान्यता मिली है. नड्डा ने कहा कि अन्य सभी पार्टियां वंशवाद के आधार पर चलती हैं. सिर्फ बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जहां पार्टी ही परिवार है. उन्होंने कहा, 'हम बचपन में कहा करते थे कि किसी भी संगठन को चलाना चाहिए तो उसके पांच 'क' होने चाहिए- कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारणी, कोष और कार्यालय.'

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर जेपी नड्डा ने कहा, 'वेस्ट पाकिस्तान से भारत आकर मनमोहन सिंह, आई.के. गुजराल प्रधानमंत्री और लाल कृष्ण आडवाणी उप प्रधानमंत्री बने. लेकिन जम्मू कश्मीर में बसने वाले के पास काउंसलर का चुनाव लड़ने का अधिकार भी नहीं था. ये धारा 370 थी.' उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में BDC का चुनाव हुआ. 310 सीटों पर चुनाव हुए, भाजपा को 80 सीटें मिली, कांग्रेस को 1 सीट मिली. PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस भाग गए. शांतिपूर्ण चुनाव हुआ, एक भी गोली नहीं चली.'

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप तो अबोध हैं, नीतीश की कंस से तुलना पर बोले भाजपा नेता मयूख

इससे पहले जेपी नड्डा ने बिहार के 11 नए बीजेपी जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया. यह कार्यालय भागलपुर, सहरसा, लखीसराय, समस्तीपुर, अरवल, नवगछिया, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, औरंगाबाद और सासाराम जिले में बनाए गए हैं. ये सभी कार्यालय मॉडर्न सुविधाओं से लैस हैं. यहां वीडियो- ऑडियो कॉन्फेंस, ई-लाइब्रेरी के साथ अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी. इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि अपनी युवावस्था में पटना के इस कार्यालय में मुझे भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आने का मौका मिला था। आज यहीं से नए कार्यालय का उद्घाटन करने का मुझे मौका मिला है। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. 

Source : News Nation Bureau

JP Nadda bihar-elections Patna bihar assembly election 2020
      
Advertisment