BJP सांसद संजय जायसवाल को पब्लिक ने घेरा, जानिए-किस बात पर भड़के थे लोग?

देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में अब आम जनता अपने नेताओं से हिसाब किताब मांग रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सह बेतिया के सांसद संजय जायसवाल के साथ.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sanjay jaisawal

लोगों ने संजय जायसवाल का विरोध किया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में अब आम जनता अपने नेताओं से हिसाब किताब मांग रही है. लोग अपने जन प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में पूछ रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सह बेतिया के सांसद संजय जायसवाल के साथ. दरअसल, संजय जायसवाल आज बेतिया पहुंचे थे तो इस दौरान बंजरिया प्रखंड के ग्रामीणों ने बीजेपी सांसद को घेर लिया और उनपर सवालों की झड़ी लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान संजय जायसवाल का विरोध उन्हें काला झंडा भी दिखाकर किया गया.

Advertisment

बेतिया के बंजरिया प्रखंड की जनता को जब इस बात की जानकारी मिली कि सांसद उनके क्षेत्र से गुजरने वाले हैं तो लोग हाथों में बैनर पोस्टर और काला झंडा लेकर खड़े हो गए. उन्हें घेर लिया और उनसे क्षेत्र के लिए किए गाए काम का हिसाब मांगने लगे. लोगों का कहना था कि तीन-तीन बार उन्हें सांसद बनाया गया लेकिन उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं किया. उन्होने कहा कि संजय जायसवाल हमारे खानदानी नेता हैं, पहले उनके पिता जी को तीन बार सांसद बनाया गया था और अब इन्हें बनाया गया है इस हिसाब से 30 साल से सांसदी उनके घर में हैं लेकिन क्षेत्र में कोई भी काम नहीं हुआ है.

publive-image

आक्रोशित लोगों का कहना था कि ये लोग सिर्फ हिंदू मुसलमान करके वोट ले रहे हैं. जब ये जीत जाते हैं तो उनका दर्शन भी बड़ी मुश्किल से मिलता है. इनके संसदीय क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है और खुद सांसद भी उसी सड़क से आते जाते हैं लेकिन सड़क नहीं बनवाते. लोगों ने हाथ में काला झंडा ले रखा था और सांसद के विरोध में नारे लिखे बैनर भी लिए थो. लोगों के आक्रोश को देखकर सांसद संजय जायसवाल भी दंग रह गए. लोगों के सवालों का संजय जायसवाल जवाब नहीं दे पाए.

ये भी पढ़ें-सहरसा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक लिफ्टर गिरोह को पकड़ा, जानिए-कैसे प्लानिंग कर चोरी करते थे वाहन

बताते चलें कि पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव में बीजेपी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संजय जायसवाल पहुंचे थे तभी उनके वोटरों ने ही उन्हें घेर लिया और गो बैक एमपी संजय जायसवाल के नारे लगाने लगे. हालांकि, सांसद ने अपनी सफाई में किये गए कार्यो को गिनाया जरूर गया लेकिन नाराज लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे. काफी देर तक उन्हें क्षेत्र की जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा. अंत में सांसद संजय जायसवाल द्वारा लोगों की समस्याएं जल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया गया तब जाकर लोग शांत हुए.

HIGHLIGHTS

  • पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे संजय जायसवाल
  • संजय जायसवाल को लोगों ने घेरा, मांगा कामकाज का ब्यौरा
  • काफी देर तक लोग करते रहे सांसद जायसवाल के खिलाफ नारेबाजी

Source : News State Bihar Jharkhand

Sanjay Jaisawal Betiya News MP Sanjay Jaisawal BJP MP Sanjay Jaisawal
      
Advertisment