/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/19/bholasingh-41.jpg)
बीजेपी सांसद भोला सिंह
बीजेपी के कद्दावर नेता और बेगूसराय के सांसद भोला सिंह का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में निधन हो गया है. भोला सिंह 82 साल के थे. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ दिनों से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. भोला सिंह के निधन के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है.
BJP Lok Sabha MP from Bihar's Begusarai, Bhola Singh passed away at Delhi's Ram Manohar Lohia Hospital, today.
— ANI (@ANI) October 19, 2018
भोला सिंह पहली बार 1967 में बेगूसराय से निर्दली चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. इसके बाद भोला सिंह 8 बार बेगूसराय के विधायक चुने गए. बेगूसराय के लोग भोला सिंह को बहुत पसंद करते थे. इसके बाद 2009 में नवादा और 2014 में बेगूसराय से सांसद बने. वह बिहार के शिक्षा मंत्री और विधान सभा के उपाध्यक्ष भी रहे.
बीजेपी में शामिल होने से पहले भोला सिंह करीब सभी पार्टियों में रह चुके है. कम्यूनिस्ट पार्टी, कांग्रेस, जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो कर काम कर चुके थे.
और पढ़ें : चीन में कृत्रिम झील से अरुणाचल प्रदेश को खतरा, अलर्ट जारी, केंद्र और राज्य सरकार सतर्क
Source : News Nation Bureau