संजय जायसवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बीजेपी ने बिहार का पार्टी अध्यक्ष बनाया

भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. संजय जायसवाल को बिहार इकाई की जिम्मेदारी सौंपी है. संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. संजय जायसवाल को बिहार इकाई की जिम्मेदारी सौंपी है. संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
संजय जायसवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बीजेपी ने बिहार का पार्टी अध्यक्ष बनाया

संजय जायसवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बीजेपी ने बिहार का अध्यक्ष बनाया( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. संजय जायसवाल को बिहार इकाई की जिम्मेदारी सौंपी है. संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्हें सितंबर में शीर्ष नेतृत्व ने इस पद के लिए मनोनीत किया था. नित्यानंद राय के मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था. तीन बार से सांसद डॉ. संजय जायसवाल संगठन चुनाव में सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से यह पद खाली चल रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार का दोहरा सियासी चेहरा, CAA के साथ और NRC का विरोध

चुनाव के पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि जायसवाल के नेतृत्व में निश्चित ही बिहार में पार्टी और आगे बढ़ेगी. वहीं अध्यक्ष बनने के बाद संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के अंदर पद नहीं, दायित्व दिया जाता है. जायसवाल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे निभाने की वो पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें आज तक जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश की. 

यह भी पढ़ेंः RJD का बंद लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन नहीं, राजनीतिक गुंडागर्दी था- मोदी

बता दें कि संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण (बेतिया) से सांसद हैं. वो इस लोकसभा क्षेत्र से चुनकर तीसरी बार संसद पहुंचे हैं. उन्होंने 2009 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता. फिर 2014 में दूसरी बार सांसद चुने गए. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने पश्चिम चंपारण सीट से जीत हासिल की. 29 नवंबर 1965 को जन्मे संजय जायसवाल कम उम्र से ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के साथ जुड़े रहे. एक चिकित्सक के रूप में समाज सेवा करने वाले जायसवाल की अब तक स्वच्छ छवि रही है. उनकी गिनती बिहार के अनुभवी नेताओं में होती है.

Source : News Nation Bureau

sanjay-jaiswal Bihar BJP
Advertisment