बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की तलाश, इन नामों पर चर्चा

मंगलवार को बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास गृह मंत्रालय रखा तो वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bjp

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की तलाश( Photo Credit : फाइल फोटो )

मंगलवार को बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास गृह मंत्रालय रखा तो वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया. कुल 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ प्रदेश में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बनाई. वहीं भाजपा अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) वाली पुरानी भूमिका यानी विपक्ष की भूमिका में होगी. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विधानसभा में विपक्ष के नेता की चर्चा जोर पकड़ ली है. विपक्ष के नेता को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि भाजपा एक तेजतर्रार नेता की तलाश में है जो न केवल तर्कपूर्ण सवालों से सरकार को घेर सके बल्कि उसकी छवि भी इमानदार और दमदार हो.

Advertisment

कहा जा रहा है कि राजग की सरकार में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दो उपमुख्यमंत्री थे, लेकिन कहा जा रहा है कि ये दोनों इस भूमिका में फिट नहीं बैठ रहे हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिस सोच से भाजपा ने राजग की नीतीश नेतृत्व वाली सरकार में इन दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया था, उस कसौटी पर भी ये खरे नहीं उतरे. ऐसे में भाजपा दूसरे नेता की तलाश में है. भाजपा सूत्रों का कहना है कि भाजपा विपक्ष के नेता के जरिए सामाजिक समीकरण दुरूस्त करने का भी मन बनाए हुए हैं.

भाजपा को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि भाजपा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस पद पर बैठा कसती है. वैसे, सिन्हा अभी विधानसभा अध्यक्ष पद पर से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है, उनका हटना तय है. माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सिन्हा की छवि तर्कपूर्ण बयानों, धैर्यवान के रूप में उभरी है. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों विधानसभा में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अध्यक्ष के बीच जो बहस हुई थी, उसमें भी सिन्हा भारी नजर आ रहे थे.

इधर, चर्चा नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, अमरेन्द्र प्रताप सिंह. और नितिन नवीन की भी है. इसमें कोई शक नहीं कि नितिन नवीन की छवि भी दमदार रही है. भाजपा के एक नेता हालांकि यह भी कहते हैं कि भाजपा के पास नेताओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि दानों सदन में कई ऐसे नेता हैं जो विपक्ष के नेता की भूमिका संभालने के योग्य हैं. बिहार के भाजपा नेताओं की एक बैठक दिल्ली में भी हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा के विपक्ष के तौर उनकी भूमिका को लेकर चर्चा होगी.

Source : Agency

Tejaswi Yadav Bihar BJP bihar politics news Bihar vidhan parishad Nitish Kumar Bihar grand alliance Bihar Vidhan Sabha
      
Advertisment