logo-image

संजय जयसवाल ने किसानों से की अपील, विपक्ष के भारत बंद के छ्लावे में ना आएं 

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि विपक्ष किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है. इनकी दोहरी नीति है.

Updated on: 07 Dec 2020, 06:06 PM

पटना:

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि विपक्ष किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है. इनकी दोहरी नीति है. बिहार में राजद के नेता को कुछ पता नहीं और ये आंदोलन कर रहे हैं. शरद पवार हमेशा से apmc एक्ट के विरोध में रहे हैं. बिहार में हम व्यापार मंडल और पेक्स के माध्यम से अनाज खरीदते हैं. मगर उसमें भी पीछे रहते हैं. अगर प्राइवेट कम्पनियां आकर धान खरीदती है, तो विकल्प किसान को मिलेगा. किसानों के लिये ये कानून बना है. मैं बिहार के किसानों से अनुरोध करूंगा कि वो विपक्ष के भारत बंद के छ्लावे में ना आये. किसान इस भारत बंद का विरोध करें.

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने न्यूज नेशन से कहा कि राज्यों को भारत बंद पर एडवाइजरी दी गई है. लोकतांत्रिक तरीके से भारत बंद में अगर कोई पार्टी हिस्सा लेती है तो ठीक है. हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. कुछ राजनीतिक दल षडयंत्र के तहत किसानों को गुमराह कर रहे हैं. टीआरएस भारत बंद का समर्थन कर रहा है. अब उनके पास चारा नहीं है. ये भारत बंद नहीं, सरकारी बंद है. ये कानून किसान विरोधी नहीं है. 70 सालों से किसान नेता इसकी मांग कर रहे थे. जिसे हमारी सरकार ने पूरा किया.  मैं किसानों से विनती करना चाहता हूं कि जो राजनीतिक स्वार्थ के तहत षडयंत्र रचा जा रहा है, उसे लोग नकार दें. वहीं राहुल गांधी के ट्वीट पर गृह राज्य मंत्री ने तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में क्या कहा है? अगर राहुल गांधी को कुछ भी ज्ञान है तो माफ़ी मांगें.