बिहार: भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1.51 लाख रुपये

उल्लेखनीय है उनके द्वारा एक राहत पैकेज वितरण टीम का गठन किया है, जिसके तहत जरूरतमंद के बीच राहत समाग्री का वितरण का किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है उनके द्वारा एक राहत पैकेज वितरण टीम का गठन किया है, जिसके तहत जरूरतमंद के बीच राहत समाग्री का वितरण का किया जा रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
bjp

बिहार: भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1.51 लाख रुपये( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोनावायरस (corona virus) को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. भारत और बिहार सरकार जहां महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं बड़ी संख्या में लोग भी सहायता देने के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और भागलपुर (Bhagalpur) जिला भाजपा के उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने एक लाख 51 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) में जमा कराई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार के लिए राहत वाली बात, 38 जिलों में से 28 जिले कोरोना वायरस से दूर

भाजपा नेता पवन मिश्रा ने बताया कि संकट की इस घड़ी में आमजनों के सहयोग से ही सरकार इस महामारी से जीत सकती है. इसी कड़ी में धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया गया है. उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील करते हुए कहा, 'संकट की इस घड़ी में सबका सहयोग जरूरी है. मेरे द्वारा गरीब और जरूरतमंद के लिए हर संभव कोशिश जारी है.'

उल्लेखनीय है उनके द्वारा एक राहत पैकेज वितरण टीम का गठन किया है, जिसके तहत जरूरतमंद के बीच राहत समाग्री का वितरण का किया जा रहा है. बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 38 हो गई है. हालांकि 15 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मंगलवार को राज्य में 4 नए मामले सामने आए, उसमें चार सीवान के जबकि दो बेगूसराय जिले के हैं.

यह भी पढ़ें: Good News: कोविड-19 महामारी के बीच डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर, बिहार सरकार ने बढ़ाया वेतन

सीवान के रहने वाली 45 और 22 वर्ष की आयु की दो महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. ये दोनों उन संक्रमित मरीज के संपर्क में आई थीं, जो मध्य-पूर्व की यात्रा कर 21 मार्च को लौटे थे. इसके अलावे सीवान में एक ही परिवार के 20 साल की लड़की और 26 साल के युवक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान बेगूसराय में दो युवकों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इनके 'ट्रेवल हिस्ट्री' की अब तक जानकारी नहीं मिली है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar corona-virus Bhagalpur
      
Advertisment