BJP नेता की मौत: विधानसभा में हाई अलर्ट, स्पेशल फोर्स को किया गया तैनात

बीजेपी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाने लगा. हालात को काबू में करने के लिए बिहार विधानसभा की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है तथा स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
special

विधानसभा के बाहर तैनात स्पेशल फोर्स( Photo Credit : न्यज स्टेट बिहार झारखंड)

प्रदर्शन के दौरान बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं. दरअसल, पुलिसिया लाठीचार्ज की चपेट में आने से जहानाबाद के बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी, उनकी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. आनन-फानन में विजय कुमार सिंह को पहले तो बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख पीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें-Breaking: बिहार लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत का दावा, PMCH में तोड़ा दम

विजय कुमार की मौत की खबर आग की तरह पूरे राज्य में फैल गई. बीजेपी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाने लगा. हालात को काबू में करने के लिए बिहार विधानसभा की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है तथा स्पेशल फोर्स की तैनाती कर दी गई है. एक तरफ जहां बीजेपी के तमाम नेता जहां सरकार को विजय कुमार सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ये कह रहे हैं कि जहानाबाद के हमारे कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की चोट लगने से मौत हुई, हमारे दर्जनों महिलाएं और कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटा है, इन सबका खून बेकार नहीं जाएगा, बिहार की जनता इनके खून का बदला लेगी.

ये भी पढ़ें-बारिश में वीटीआर का मजा हो जाता है दोगुना, आप भी इन जगहों पर जाकर उठा सकते हैं लुत्फ

वहीं बीजेपी के दावों के विपरीत नीतीश सरकार का दावा है कि जहानाबाद के एक व्यक्ति विजय सिंह छज्जूबाग में सड़क किनारे अचेतावस्था में पाए गए थे. उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. कुल मिलाकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • स्पेशल फोर्स की कर दी गई है तैनाती
  • बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए की गई फोर्स की तैनाती
  • प्रदर्शन में एक बीजेपी नेता की मौत होने से कोहराम

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Special Force in Bihar Vidhansabha Bihar Assembly
      
Advertisment