Advertisment

हेमंत सोरेन पर भाजपा नेता ने किया हमला, कहा- संवैधानिक शक्तियों का किया दुरुपयोग

झारखंड में सियासी संकट गहरा चुका है. सीएम आवास पर बैठक खत्म होते ही हेमंत सोरेन अपने सभी विधायकों को 3 बसों में लेकर निकले हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ravindra rai

हेमंत सोरेन पर भाजपा नेता ने किया हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में सियासी संकट गहरा चुका है. सीएम आवास पर बैठक खत्म होते ही हेमंत सोरेन अपने सभी विधायकों को 3 बसों में लेकर निकले हैं. इसी बीच भाजपा नेता रविंद्र राय ने हेमंत सोरेन पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सोरेन ने अपने संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग किया है जो कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है. अब इलेक्शन कमीशन ने भी उन्हें अयोग्य ठहरा दिया है, ऐसे में नैतिकता के आधार पर हेमंत सोरेन को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए और आने वाले अगले चुनाव तक उन्हें सत्ता से दूर रहना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लग जाए तो उनका कैबिनेट पाक साफ नहीं हो सकता है.

रविंद्र राय भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने धनबाद पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बातें कही. गौरतलब है कि सीएम हेमंत को अयोग्य ठहराने की अधिसूचना निर्वाचन आयोग को करना है. राज्यपाल ने अपना काम कर दिया है और इतना ही नहीं उन्होंने टी राजा प्रकरण व सर तन से जुदा करने वाले नारों पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही कहा कि सर तन से जुदा करने वाली जो नारेबाजी की जा रही है, वह सही नहीं है. विघटनकारी शक्तियों के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत की जा रही है. ये लोग देश में शांति नहीं बल्कि अशांति चाहते हैं. ऐसे तत्व पर रोक लगना चाहिए जबकि टी राजा की पून: गिरफ्तारी मामले में उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, भाजपा ने संगठनात्मक तरीके से अपना काम कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

UPA latest-news BJP jharkhand-news jharkhand politics Hemant Soren
Advertisment
Advertisment
Advertisment