Advertisment

रविशंकर प्रसाद से बोले नीतीश, बीजेपी के साथ आ गए हैं, 50-60 करोड़ से क्या होगा?

पटना उच्च न्यायालय के भवन के विस्तार के लिये राज्य सरकार द्वारा 169 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की गयी तथा इस पर कार्य हो रहा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रविशंकर प्रसाद से बोले नीतीश, बीजेपी के साथ आ गए हैं, 50-60 करोड़ से क्या होगा?

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से प्रदेश अधिनस्थ अदालतों को सुदृढ बनाकर त्वरित न्याय दिलाने के लिए उदारतापूर्वक राशि देने की मांग की है।

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में न्याय विभाग द्वारा आयोजित ‘टेली लॉ: मेन स्ट्रीमिंग लिगल एड थ्रू कॉमन र्सिवस सेंटर’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने प्रसाद से कहा, 'हम (जदयू—भाजपा) साथ साथ आ गए हैं, जो दिखना भी चाहिए।'

नीतीश ने कहा कि बिहार में कुल 38 जिला और 101 अनुमंडल हैं और आप कह रहे हैं कि बिहार में अधिनस्थ अदालतों को सुदृढ बनाने के लिए 50, 60 या 70 करोड रूपये दिए जाएंगे । इससे उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी।

नीतीश ने कहा कि 2005—06 में उनके सत्ता में आने के समय बिहार बजट जो 25—26 हजार करोड रूपये था, आज बढकर 1.40 लाख करोड़ रूपये अधिक हो गया है।

उन्होंने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के भवन के विस्तार के लिये राज्य सरकार द्वारा 169 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की गयी तथा इस पर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि टेली लॉ के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंदों को कानूनी सहायता मिलने में सुविधा होगी। इससे पारर्दिशता आने वाली है।

गैर हिंदी भाषाओं को आंचलिक भाषाएं कहना गलत: गुलजार

टेली लॉ के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को जल्दी न्यायिक सहायता मिल जायेगी, यह बहुत बड़ी बात है। नीतीश ने कहा कि कॉमन र्सिवस सेंटर एवं पारा लिगल वोलेंटियर के माध्यम से कमजोर तबके के व्यक्ति भी जो कानूनी सहायता चाहते हैं उन्हें आसानी से कानूनी सहायता मिल पायेगी।

उन्होंने कहा कि आईटी से कार्यां में पूरी पारर्दिशता आयेगी तथा सबकों सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कॉमन र्सिवस सेंटर की तरह सुविधा केन्द्र की शुरूआत पहले भी की जा चुकी है। परंतु उसकी परिकल्पना उस तरह से नहीं है जैसा आज के कॉमन र्सिवस सेंटर का है। आज कॉमन र्सिवस सेटर के माध्यम से लोगों को अनेक प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि कानूनी सलाह उपलब्ध कराने के लिए ऐेसे 500 कॉमन र्सिवस सेंटर विधि मंत्रालय द्वारा खोले जा रहे है। वह केन्द्रीय कानून मंत्री से आग्रह करता हूं कि इसकी संख्या और बढ़ाई जाये तथा पूरे बिहार में यह फैला हो। नीतीश ने कहा कि इससे टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों के मन में आकर्षण बढ़ेगा।

अमेरिका में चलती फ्लाइट में नाबालिग लड़की को गलत तरीके से छूने के आरोप में भारतीय डॉक्टर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि बिहार में छह करोड़ मोबाइल फोन है।

नीतीश ने कहा कि लोगों को सेवा उपलब्ध कराने के लिये बिहार में 2010 में लोक सेवा अधिकार की शुरूआत की गयी। इसके तहत लोगों को सेवा मिलना शुरू हो गया। इससे पहले लोगों को आवासीय, जाति, चरित्र प्रमाण पत्र आदि के लिये कितना चक्कर लगाना पड़ता था। बिहार में इस कानून को लागू किया गया। सेवा यात्रा के दौरान हमने विभिन्न जिलों में जाकर इसके क्रियान्वयन को देखा। आज लोगों को विभिन्न सेवायें मिलने में कोई समस्या नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि सेवा को उपलब्ध कराने की अवधि को भी घटाया गया है। नीतीश ने कहा कि इसके साथ-साथ लोगों की शिकायतों के निष्पादन के लिये लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून लागू किया गया, इसके तहत लोगों की शिकायतों का समाधान किया जाता है, इसमें अपील का भी प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी चीज है कानून का शासन स्थापित करना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी चीजों का लगातार अध्ययन करते रहते हैं। अध्ययन के क्रम में यह बात सामने आयी कि प्राप्त होने वाली शिकायतों में भूमि विवाद लगभग साठ प्रतिशत है। अगर भूमि विवाद के समस्याओं का समाधान किया गया तो समाज में शांति आ जायेगी।

Reliance jio ने 1900 पदों पर निकालीं बंपर भर्तियां

उन्होंने कहा कि इसके लिये नये सिरे से सर्वेक्षण कराया जा रहा है। पुराने सारे दस्तावेजों को अपडेट कर डिजिटाइज कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में न्यायिक क्षेत्र में पटना उच्च न्यायालय द्वारा पहले भी कई पहल की गयी है। इनमें एक लोक अदालतों का आयोजन है। उन्होंने कहा कि 2016 से अब तक लोक अदालत के माध्यम से चार लाख से ज्यादा मामलों का निष्पादन किया जा चुका है।

नीतीश ने कहा कि न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये राज्य सरकार की तरफ से जो भी सहायता एवं राशि की जरूरत होगी, उसे तुरंत उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में लाभार्थियों के बीच ‘डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर’ का प्रयोग पहले से किया जा रहा है।

बालिका साइकिल योजना का उदाहरण देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत शुरू से साइकिल खरीदने के लिये छात्र-छात्राओं को पैसे नकद दिये जाते थे। उन्होंने कहा कि बालिका साइकिल योजना के फलस्वरूप स्कूलों में लड़कियों की संख्या एक लाख 70 हजार से बढ़कर नौ लाख हो गयी है।

आमिर खान स्वाइन फ्लू की चपेट में, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खुद किया खुलासा, सभी कार्यक्रम किए रद्द

नीतीश ने कहा कि अब बैंकों के जरिये राशि छात्रों को दी जायेगी। इसके साथ-साथ अन्य सभी छात्रवृत्ति योजनाओं तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ भी लाभार्थियों को बैंक के माध्यम से दी जायेगी, इसकी शुरूआत की जा चुकी है। बैंक खातों को आधार कार्ड से भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉमन र्सिवस सेंटर के माध्यम से अधिक से अधिक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

नीतीश ने कहा कि लोक शिकायत कानून से भी कॉमन र्सिवस सेंटर को जोड़ने की कोशिश करेंगे।

इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में अधिनस्थ अदालतों को सुदृढ बनाने के लिए 2016-17 में 50 करोड रूपये दिए गए हैं। संबंधित प्राधिकार द्वारा राशि का इस्तेमाल का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने पर मैं इसे अगली बार बढाकर 60—70 करोड रूपये कर दूंगा।

'जब हैरी मेट सेजल': शाहरुख खान नहीं तोड़ सके रिकॉर्ड, 'बाहुबली' और 'ट्यूबलाइट' से इतना हैं पीछे

HIGHLIGHTS

  • नीतीश ने कहा कि बिहार में कुल 38 जिला और 101 अनुमंडल हैं
  • बिहार में अधिनस्थ अदालतों को सुदृढ बनाने के लिए 50, 60 या 70 करोड रूपये दिए जाएंगे
  • इससे उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी

Source : News Nation Bureau

Ravi Shankar Prasad Modi Government Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment