logo-image

गोपालगंज में BJP की हो रही वापसी, RJD को पीछे छोड़ आगे निकली भाजपा

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 9वें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी उम्मीदवार को 9वें राउंड के बाद 28063 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को 26430 वोट.

Updated on: 06 Nov 2022, 10:30 AM

Gopalganj:

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. जिले के थावे में स्थित डाइट सेंटर में मतगणना हो रहा है. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. गोपालगंज में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. कभी आरजेडी तो कभी बीजेपी उम्मीदवार आगे निकल रहे हैं. लेकिन 9वें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी उम्मीदवार को 9वें राउंड के बाद 28063 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को 26430 वोट मिले हैं.

आपको बता दें कि, छठे राउंड तक आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे थे लेकिन सातवें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने वापसी कर ली. सातवें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 138 वोट की बढ़त मिली. आठवें राउंड में उन्होंने 126 वोट की बढ़त बनाए रखी और अब नौवें राउंड में वह मोहन प्रसाद गुप्ता से ज्यादा बढ़त बना चुकी हैं.

 गोपालगंज विधानसभा में कुल पुरुष मतदाता 168225 तो महिला मतदाता 163230 कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. कुल 9 प्रत्याशी अपना भाग्य इस उपचुनाव में आजमा रहे हैं. आज 9 प्रत्याशियों में किसी एक प्रत्याशी के सर पर गोपालगंज विधानसभा का ताज सजेगा तो 8 प्रत्याशियों को करना पड़ेगा हार का सामना.