गाने के पोस्टर को रवि किशन ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया( Photo Credit : ट्विटर: @ravikishann)
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी के लगभग सभी छोटे-बड़े नेता मेहनत कर रहे हैं. वहीं, गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला अपने खास अंदाज में लोगों को गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. दरअसल, रवि किशन शुक्ल ने एक भोजपुरी रैप गाने का टीजर लांच किया है. गीत के बोल हैं 'बीजेपी के गुजरात बा'. यह गाना रवि किशन प्रोडक्शन से बना है, जिसे खुद रवि किशन ने गाया है. इससे पहले रवि किशन गुजराती गाने 'गुजरात मा मोदी छै' को भी लांच कर चुके हैं.
Advertisment
नए गाना रवि किशन जल्द ही रिलीज करने वाले हैं. गाने में वो भोजपुरी गीत के माध्यम से यूपी-बिहार के लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आएंगे. गुजरात चुनाव के लिए बनाए गए भोजपुरी गीत ‘बीजेपी के गुजरात बा’ को लेकर रवि किशन ने कहा कि गुजरात का विकास मॉडल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद हैं. गुजरात मॉडल को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है. देश के प्रत्येक इंसान की पहली पसंज बीजेपी है और गुजरात की जनता को भी अच्ची तरह पता है कि बीजेपी के अलावा कोई और विकल्प राज्य के लिए नहीं है और इसलिए गुजरात में रह रहे यूपी बिहार के लोगों से वो कमल का बटन चुनाव में दबाने की अपील कर रहे हैं.