भाजपा ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा NDA में ही रहकर लड़ेंगे चुनाव

भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी और विरोधियों को भी कई संदेश दे दिए हैं. इस बैठक के जरिए केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा ने एक बात साफ कर दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी और विरोधियों को भी कई संदेश दे दिए हैं. इस बैठक के जरिए केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा ने एक बात साफ कर दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bjp

BJP( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सफल आयोजन के जरिए पार्टी ने जहां अपनी ताकत का एहसास कराया.  वहीं कहा जा रहा है कि भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी और विरोधियों को भी कई संदेश दे दिए हैं.  इस बैठक के जरिए केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा ने एक बात साफ कर दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.

Advertisment

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है. कहा भी जाता है कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के बल पर ही दोबारा सत्ता में वापसी करने में सफल रही थी. इस दौरान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चेहरे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि 2024 में लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि 2024 में पहले से अधिक लोकसभा सीटें जीत करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी फिर केन्द्र में सरकार बनाएगी. भाजपा ने इस बैठक में उन तमाम अटकलों पर भी ब्रेक लगा दिया है. जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा और जदयू अब अलग-अलग नजर आ सकते हैं.  शाह ने बैठक के दौरान यह साफ कर दिया कि भाजपा 2024 का लोक सभा चुनाव भी जदयू के साथ गठबंधन में लड़ेगी. भाजपा और जदयू गठबंधन 2025 में विधानसभा चुनाव भी साथ में लड़ेगा.  हम सब एक साथ हैं, परस्पर प्रेम है और हमलोग एक साथ गठबंधन में ही चुनाव लड़ेंगे.

बैठक के जरिए विपक्ष को भाजपा ने यह भी संदेश दे दिया कि जदयू अभी भाजपा से अलग नहीं होने वाली है. भाजपा ने संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में जिस तरह से पटना को झंडों , बैनरों से पाट दिया उसे लेकर भी भाजपा ने अपनी ताकत का एहसास कराया है.  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी इस आयोजन को सफल और ऐतिहासिक करार दिया है . उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकतार्ओं की पार्टी है और उनकी मेहनत और परिश्रम का यह परिणाम है . 

Source : IANS

Bihar News PM modi Lok Sabha Elections 2024 amit shah Prime Minister Narendra Modi Home Minister Amit Shah Bihar BJP Latest News Bihar
Advertisment