मिट्टी घोटाला मामला: सुशील मोदी ने सीएम नीतीश से लालू के दोनों बेटों की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की

नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर तेजस्वी और तेजप्रताप के मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की।

नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर तेजस्वी और तेजप्रताप के मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मिट्टी घोटाला मामला: सुशील मोदी ने सीएम नीतीश से लालू के दोनों बेटों की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की

तेजप्रताप और तेजस्वी प्रसाद यादव के बर्खास्तगी की मांग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजप्रताप और तेजस्वी प्रसाद यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

Advertisment

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू के दोनों पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव विधानसभा चुनाव लड़ने के समय दिए गए शपथपत्र और बिहार में मंत्रियों द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली संपत्तियों के ब्योरे में सही जानकारी नहीं दी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर तेजस्वी और तेजप्रताप के मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की।

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट में अनियमितताओं के सीबीआई जांच की मांग की

मोदी ने कहा कि डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक तेज प्रताप, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी हैं। समय-समय पर इस कंपनी के नाम बदलते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस कंपनी की जमीन का ब्योरा तेजस्वी और तेजप्रताप ने न विधानसभा चुनाव लड़ने के समय शपथपत्र में दिया और न ही बिहार में मंत्रियों द्वारा प्रतिवर्ष दी जाने वाली संपत्तियों के ब्योरे में।

मोदी ने कहा कि इसी कंपनी की जमीन पर बिहार के सबसे बड़े मॉल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी मिट्टी पटना संजय गांधी जैविक उद्यान ने बिना टेंडर के खरीदी।

और पढ़ें: अलवर मामले पर राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने राजनाथ से बयान देने की मांग की

बीजेपी नेता ने कहा कि लालू यदि गरीब का बेटा हैं, तो उनके पास यह संपत्ति कहां से आई?

इस मामले में पक्का सबूत होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, 'रेलमंत्री रहते हुए ही लालू प्रसाद ने यह घोटाला भी किया था। लालू को जवाब देना चाहिए कि खुद को वह चपरासी का बेटा बताते हैं, गरीब का बेटा बताते हैं तो एक गरीब के पास तीस साल में करोड़ों की संपत्ति कहां से आई?'

IANS इनपुट के साथ।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Nitish Kumar Tej pratap yadav Tejaswi Yadav Sushil Kumar Modi soil purchase scam
Advertisment