logo-image

गोपालगंज: 1 हजार में बाईक, 20 हजार में खरीदें कार, ऑफर केवल सीमित समय तक

इन गाड़ियों का इस्तेमाल शराब तस्करी में किया गया था.

Updated on: 24 Nov 2022, 05:43 PM

highlights

. मद्य निषेध विभाग करेगा वाहनों की नीलामी

. 28 नवंबर को शुरू होगी नीलामी प्रक्रिया

Gopalganj:

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और मद्य निषेध विभाग लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. शराब विरोधी अभियान के दौरान गोपलगंज मद्य निषेध विभाग ने सैकड़ों गाड़ियों को भी सीज किया है. इन गाड़ियों का इस्तेमाल शराब तस्करी में किया गया था. अब इन गाड़ियों को विभाग नीलाम करने जा रहा है. जहां बाइक की शुरुआती कीम एक हजार रुपए रखी गई है तो वहीं कार की कीमत 20 हजार से शुरू है. इन गाड़ियों में सस्ती और महंगी हर तरह की गाड़ियां शामिल हैं. विभाग ने गाड़ियों की कीमत उनके कंडीशन के आधार पर तय कर रखी हैं. पहले चरण में गोपालगंज में 40 वाहनों की नीलामी की जाएगी. नीलामी प्रक्रिया 28 नवंबर को होगी. बिहार में शराब तस्करी करने वाले तस्कर अक्सर दूसरे राज्यों में बिकने वाले शराब की खेप लेकर बिहार के सीमावर्ती जिलों से राज्य में एंट्री करते रहते हैं. पुलिस प्रशासन की लगातार चेकिंग के बावजूद तस्कर अपने मकशद में कामयाब हो जाते हैं. कई बार तस्कर गिरफ्तार हो जाते हैं तो कई बार अपने मंसूबों में कामयाब भी हो जाते हैं. शराब तस्करों के वाहनों को भी पुलिस सीज कर देती है क्योंकि तस्कर अक्सर कार, टेंपो, ट्रक के जरिए शराब की तस्करी करते पकड़े गए हैं.

 

इसे भी पढ़ें-दरभंगा में प्रोफेसर को मिली सिर तन से जुदा की धमकी, पुलिस से की सुरक्षा की मांग