logo-image

Bihar Election 2020: जानें बिहपुर विधानसभा सीट के बारे में, क्या इस बार भी जलेगी लालटेन

बिहपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र भागलपुर जिले के अंदर आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की वर्षा रानी ने जीत दर्ज की थी.

Updated on: 04 Nov 2020, 05:41 PM

बिहपुर:

बिहपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र भागलपुर जिले के अंदर आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की वर्षा रानी ने जीत दर्ज की थी. 2010 के चुनाव में शैलेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की थी. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 242915 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 128532 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 114378 है. पिछले चुनाव में कुल 56.14 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

ये है लोगों की समस्या

कोसी और गंगा के बीच बसे बिहपुर विधासभा क्षेत्र की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है. आजादी की लड़ाई में इस क्षेत्र के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा था. गांधी स्वराज आश्रम बिहपुर की पहचान है. उद्योग, सिंचाई, सड़क और कटाव यहां की बड़ी समस्याएं हैं. यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. विकास के जो सपने दिखाए गए थे वह पूरी तरह यहां साकार नहीं हो पाए हैं.