बिहार : तेज प्रताप यादव ने संभाला मोर्चा, नीतीश सरकार पर साधा निशाना

वहीं राज्य की सबसे प्रमुख विपक्षी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आम लोगों के बीच से गायब हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : तेज प्रताप यादव ने संभाला मोर्चा, नीतीश सरकार पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव

बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की वजह से अब तक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं राज्य की सबसे प्रमुख विपक्षी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आम लोगों के बीच से गायब हैं. जिसके चलते अब लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मोर्चा संभाला है और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उत्‍तर बिहार में चमकी बुखार से बच्‍चों की मौत को रोकने में असफल रहे. तेज प्रताप ने राज्‍य सरकार से अपील की कि वह बच्‍चों को मरने से बचाएं. बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप ने 23 जून को राजभवन तक मार्च करने का भी ऐलान किया है..

Advertisment

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी G-20 Summit में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे जापान, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पिछले दिनों ट्वीट करके भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. उन्‍होंने कहा, 'सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ों मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे, अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए, इन बच्चों को बचा लीजिए...'

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की वजह से अब तक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है. प्रदेश की सियासत में सत्ता और विपक्ष के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य की सबसे प्रमुख विपक्षी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आम लोगों के बीच से गायब हैं.

बिहार में बच्चों की मौत के बीच तेजस्वी की गैरमौजूदगी जहां कई सवाल खड़े कर रही है, वहीं पार्टी के नेताओं ने भी तेजस्वी के बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही है. बिहार में आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी के गायब होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शायद वह वर्ल्ड कप देखने के लिए गए हैं. तेजस्वी की गैर मौजूदगी के विषय में रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा,' मुझे स्पष्ट रूप से नहीं पता कि तेजस्वी यादव कहां हैं. शायद वह वर्ल्ड कप देखने के लिए गए हैं, लेकिन मुझे इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.'

Source : News Nation Bureau

Chamki Fever Lalu Yadav Sharad Pratap Yadav tej pratap Muzaffarpur acute encephalitis syndrome Bihar Nitish Kumar Rashtriya Janata Dal
      
Advertisment