बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री और गोपालगंज सदर से लगातार चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह ने दिल्ली के एम्स में मंगलवार को अंतिम सांस ली. सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. परिजनों के मुताबिक, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी उनकी सेहत में ज्यादा सुधार नहीं हो पाया था और उन्हें दोबारा एम्स में भर्ती कराया गया था. सदर प्रखंड के ख्वाजेपुर गांव निवासी सुभाष सिंह गोपालगंज सदर से भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार विधायक रह चुके थे.
गोपालगंज भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा. इसके बाद गोपालगंज के ख्वाजेपुर स्थित पैतृक गांव में दाह-संस्कार किया जाएगा. सिंह बिहार विधानसभा में गोपालगंज सदर का 2005 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें एनडीए की सरकार में सहकारिता मंत्री बनाया गया था. उनके निधन की खबर के बाद राजनीतिक हलकों में शोक की लहर उमड़ पड़ी है.
बता दें कि सुभाष सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने गोपालगंज सदर विधानसभा से उन्हें विधायक का टिकट दिया था. वो बिहार विधानसभा चुनाव 2005, 2010, 2015 और 2020 में लगातार विधायक चुने गए. लगातार चार बार विधायक रहने पर एनडीए की सरकार में उन्हें सहकारिता मंत्री बनाया गया था.
Source : News Nation Bureau