Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी का निकला बिहार कनेक्शन, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Bihari Boy Bomb Threat In Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया.

Bihari Boy Bomb Threat In Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mahakumbh 2025 live updates

mahakumbh 2025 bomb threat Photograph: (गूगल)

Bihari Boy Bomb Threat In Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए किसी प्रकार का कसर छोड़ना नहीं चाहती है. 12 साल बाद प्रयागराज में हो रहे इस महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच बीते दिन महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है. 

Advertisment

महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी

धमकी में यह भी कहा गया कि इस बम ब्लास्ट में कम से कम 1000 श्रद्धालुओं की मौत होगी. इस धमकी के बाद प्रयागराज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी. आरोपी ने यह धमकी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. इस पोस्ट के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. 

आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस

बता दें कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन भी किया था. आईपी एड्रेस ट्रेस कर पुलिस उस नंबर तक पहुंच गई, जिससे इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया था. नंबर से पता चला कि यह नंबर बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज में रजिस्टर्ड था. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Create Buzz: 'नीतीश कुमार को वाजपेयी जी ने बनाया था मुख्यमंत्री, नहीं छोड़ेंगे NDA का साथ'

पड़ोसी को फंसाने के लिए किया कांड

प्रयागराज पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका उसके पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा था और अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए उसने महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी थी. 

आरोपी को भेजा रिमांड होम

आरोपी आयुष जायसवाल ने अपने पड़ोसी नासिर पठान के नाम से फेक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई और फिर उससे धमकीभरा पोस्ट किया. आयुष चाहता था कि उसका पड़ोसी इसमें फंस जाए, लेकिन आईपी एड्रेस के जरिए पुलिस आयुष तक पहुंच गई. आयुष नाबालिग है और 11वीं का छात्र है. रविवार को पुलिस आयुष को प्रयागराज लेकर आई थी और अब उसे रिमांड होम भेज दिया गया है. बता दें कि 13 जनवरी, 2025 से लेकर 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. 45 दिनों के इस महाकुंभ आयोजन में करीब 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है. 

Bihar News Crime news Latest Hindi news Bihar Crime News Bihar latest Hindi news Mahakumbh 2025 bihar crime news in hindi
Advertisment