/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/03/bihar-crime-23.jpg)
bihar crime ( Photo Credit : news nation)
बिहार से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है.. जहां एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी का प्राइवेट-पार्ट काटकर शौचालय में बहा दिया. पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका ने ये खौफनाक कदम प्रेमी के शादी से इनकार करने के बाद उठाया. वारदात को अंजाम देने वाली महिला का नाम अभिलाषा है, जो मढ़ौरा में एक नर्सिंग होम चलाती है. वहीं मामले में पीड़ित की पहचान वेदप्रकाश के तौर पर हुई है, जो वार्ड पार्षद है. न सिर्फ इतना, बल्कि महिला ने युवक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं...
सूचना के मुताबिक, अभिलाषा ने आरोप लगाया कि वह गर्भवती हो गई और वेदप्रकाश ने उसे शादी के नाम पर कई बार धोखा दिया. उसने दावा किया कि वेदप्रकाश ने उसे कोर्ट मैरिज करने के लिए कहा था, इसलिए उसने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई.
प्राइवेट पार्ट काट शौचालय में फेंका...
हालांकि, जब उसने उससे दोबारा शादी करने से इनकार कर दिया, तो महिला ने उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया और उन्हें शौचालय में फेंक दिया. वेदप्रकाश को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभिलाषा को गिरफ्तार कर लिया और अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि, उसे अपने प्रेमी पर किए हमले का कोई अफसोस नहीं है.
SSP ने किया वजह का खुलासा...
सारण के पुलिस अधीक्षक (SSP) कुमार आशीष का कहना है कि, महिला अपने प्रेमी द्वारा शादी करने से बार-बार इनकार करने से परेशान थी. शादी की तारीख सात से आठ बार तय की गई थी, मगर वो शादी के लिए राजी नहीं था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ये महिला एक निजी मेडिकल सेंटर चलाती है और उसका इस लड़के के साथ कई सालों से अफेयर था. सात-आठ बार शादी की तारीख भी तय हुई, लेकिन शादी नहीं हो सकी. इससे परेशान होकर महिला ने युवक को बुलाया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को इलाज के लिए भेजा. महिला को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसकी भी जांच की जायेगी कि उसका नर्सिंग होम पंजीकृत है या नहीं.
Source : News Nation Bureau