बिहार: मुजफ्फरपुर में महिला इंजीनियर को जिंदा जलाया

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला इंजीनियर को कुर्सी से बांधकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला इंजीनियर को कुर्सी से बांधकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बिहार: मुजफ्फरपुर में महिला इंजीनियर को जिंदा जलाया

बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला इंजीनियर को कुर्सी से बांधकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात बजरंग विहार कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में बुरी तरह से जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली थी।

Advertisment

मृत महिला इंजीनियर सरिता देवी मनरेगा में जेई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला का शरीर बुरी तरह जल चुका था। पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला इंजीनियर की मां कुसुम देवी ने पास पड़ी चप्पल देखकर शव की पहचान की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला इंजीनियर का उसके पति के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था।

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नोट में मृतका ने अपनी मां से बच्चों का ख्याल रखने की बात कही है।

एसएसपी विवेक कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लगता है। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है और जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

सरिता पिछले तीन साल से मुरौल में जेई के पद पर तैनात थी। सरिता बजरंग विहार कॉलोनी में विजय गुप्ता नामक शख्स के मकान में रहती थी।

आपको बता दें की पिछले दिनों बिहार में इंजीनियर्स की हत्या को लेकर कई सवाल उठे थे। अपराधियों ने दरभंगा शहर में एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Source : News Nation Bureau

Muzaffarpur Engineer
Advertisment