Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को बिहार की औरंगबाद में हैं. पीएम मोदी ने यहां 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहे. पीएम मोदी से पहले नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. मंच से अपने संबोधन में नीतिश कुमार कुछ ऐसी बात बोल गए, जिसको सुनकर प्रधानमंत्री मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे. पीएम मोदी ही नहीं मंच पर बैठे सभी नेतागण नीतीश कुमार की बात पर खिलखिलाकर हंसने लगे. नीतीश कुमार का यह भाषण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर वायरल हो रहा है.
नीतीश कुमार बोले- हमने बिहार में बहुत काम किए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार आए हैं तो उनको बहुत अच्छा लग रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री पहले भी आए थे, लेकिन वो उस समय गायब (लालू प्रसाद यादव के साथ चल गए थे) हो गए थे. नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त करते हैं कि अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे और हमेशा उनके साथ ही रहेंगे. यह सुनते ही पूरा वातावरण तालियों को गड़गड़ाहट से गूंज उठा और वहां बैठा हर कोई हंसने लगा. यह सुनकर प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे और काफी देर तक हंसने लगे. फिर नीतीश कुमार भी मुस्कुराए और बोले हम दोनों ने मिलकर बिहार में बहुत काम किया है. हमने साथ-साथ बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि पहले बिहार की हालत कैसी थी, यह सबको पता है.
नीतीश कुमार ने किया हमेशा बीजेपी के साथ रहने का वादा
आपको बता दें कि पिछले दिनों नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए थे. हालांकि राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए थे कि नीतीश कुमार एनडीए में भी ज्यादा समय तक नहीं रह पाएंगे और लौटकर फिर से हमारे से साथ हो लेंगे. लेकिन अब नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वो बीजेपी का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.
Source : News Nation Bureau