Advertisment

मटन नहीं मिलने पर शादी में हुआ हंगामा, नाराज लोगों ने कर दी दूल्हा-दुल्हन की पिटाई

यहां एक शादी समारोह में महज इस बात पर हंगामा हो गया क्योंकि वहा खाने में मटन नहीं मिला.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मटन नहीं मिलने पर शादी में हुआ हंगामा, नाराज लोगों ने कर दी दूल्हा-दुल्हन की पिटाई

बिहार के कटिहार जिले का मामला

Advertisment

बिहार के कटिहार जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में महज इस बात पर हंगामा हो गया क्योंकि वहा खाने में मटन नहीं मिला. मटन नहीं मिलने से आक्रोशित गांव वालों ने जमकर उत्पाद काटा और शादी तक रुकवा दी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ, नाराज गांव वालों ने बारातियों के साथ-साथ दूल्हा और दुल्हन की भी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- उरी में शहीद हुए जवान की बेटियां मां के चेहरे पर लाई मुस्कान, पिता को दी श्रद्धांजलि

दरअसल कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला गांव में प्रमोद राय और राधिका की शादी थी. यहां जब प्रमोद राय बरझल्ला गांव में शादी के लिए बारात लेकर पहुंचे तो यहां गांव के कुछ उपद्रवी गांव के लड़कों ने कहा कि अगर शादी में मटन नहीं पका तो वह शादी नहीं होने देंगे. इन उपद्रवी लोगों को लड़की वालों ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है लिहाजा हम मटन नहीं पकवा सकते हैं तो इसपर ये लोग भड़क गए और बारातियों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस हिंसा में लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोगों की पिटाई की गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए गांव से भाग गए.

घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अगर शादी करने के लिए दोनों पक्षों की ओर से सुरक्षा की मांग की जाती है तो उसपर विचार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि हमने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर ललिया है और आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

bihar police Bihar smash over food Wedding Ceremony
Advertisment
Advertisment
Advertisment