Weather: पटना में हुई झमाझम बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

गुरुवार को पटना और अन्य जिलों में हुई बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों ने सतर्क रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया.

गुरुवार को पटना और अन्य जिलों में हुई बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों ने सतर्क रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
weather patna

पटना में भारी बारिश( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Weather News: पटना में गुरुवार, 27 जून को दोपहर के बाद तेज बारिश का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई और मौसम विभाग ने इस बारिश के मद्देनजर राजधानी पटना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. दोपहर 1:25 बजे से शाम 4:25 बजे तक तेज बारिश, मेघ गर्जन, बिजली चमकने और कहीं-कहीं वज्रपात की चेतावनी दी गई है. वहीं गुरुवार की सुबह से ही पटना में आसमान पर बादल छाए हुए थे. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. राजधानी पटना के अलावा, मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, वैशाली, कैमूर, लखीसराय और दरभंगा जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया. इन जिलों में दोपहर 1:20 बजे से शाम 4:20 बजे तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात की चेतावनी दी गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अजित पवार ने विपक्ष पर किया तीखा हमला, लगाया फर्जी कहानी गढ़ने का आरोप

मानसून की प्रगति

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है. गुरुवार को उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाकों के सभी जिलों, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में राजधानी पटना समेत कई शहरों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी दी गई. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का तापमान भी जारी किया है. 27 जून को पटना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 28 जून को भी तापमान इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है. 29 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 30 जून को तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 01 जुलाई को तापमान में और गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

लोगों को राहत और सतर्कता

इसके साथ ही आपको बता दें कि तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासतौर पर वज्रपात के समय सुरक्षित स्थान पर रहने और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन साथ ही बारिश के दौरान होने वाली परेशानियों के लिए सतर्क रहना भी जरूरी है.

HIGHLIGHTS

  • पटना में हुई झमाझम बारिश
  • IMD ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
  • अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather Update Today weather update today weather update today live cleveland weather update today imd Bihar Weather weather report Weather News Weather Forecast i Bihar Weather Bihar Holi Update pagasa weather update today Weather News Weather News
      
Advertisment