Bihar Weather Update Today: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग रहें सावधान

बिहार में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब मानसून की दस्तक के बाद बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar weather

भारी बारिश का अलर्ट जारी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Bihar Weather Update Today: बिहार में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब मानसून की दस्तक के बाद बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पटना और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी, जबकि मधुबनी, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी गुरुवार (29 जून) को भी सुबह से ही पटना और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर 15-20 किमी प्रति घंटे से लेकर 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है. बता दें कि बुधवार (28 जून) को राजधानी पटना में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. हल्की बारिश के बाद ही राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति देखी जा रही है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisment

इसके साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सौरव कुमार के मुताबिक, मानसून आने के बाद से ही कमजोर बना हुआ है, इसलिए 2 जुलाई तक बहुत अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी और इस दौरान अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. गुरुवार को राजधानी पटना के अलावा भागलपुर में भी बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Amit Shah: आज बिहार के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, लखीसराय में करेंगे जनसभा

साथ ही मौसम विभाग ने गुरुवार को 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि 04 जिलों में अत्यधिक यानी बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. बता दें कि गुरुवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, बांका और खगड़िया में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है, साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी 

बारिश का मौसम शुरू होने के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों ने धान समेत अन्य फसलों की रोपाई शुरू कर दी है. हालांकि, दक्षिण बिहार के लोगों को अभी अच्छी बारिश के लिए इंतजार करना होगा, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 48 घंटे के बाद राज्य भर में मानसून संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी. बारिश का मौसम ख़त्म होने के साथ ही तापमान फिर से बढ़ सकता है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट 
  • बहुत से जिलों के लोगों को रहना होगा सावधान 
  • बारिश होते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar weather bihar weather news Bihar Weather News Monsoon in Bihar Bihar weather report weather report Patna News Bihar weather forecast Bihar Weather India Meteorological Departmen Patna News In Hindi Rain alert Bihar Weather Update Bihar Weather Today
      
Advertisment