Bihar Weather Update: बिहार के 18 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, जानिए आपके जिले का हाल

बिहार में गर्मी का सितम जारी है. लगातार दूसरे दिन भी मौसम विभाग ने भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और कैमूर में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना, नालंदा, जमुई, लखीसराय, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया में ऑरेंज अलर्ट जारी

author-image
Jatin Madan
New Update
heat

हीट वेव( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में गर्मी का सितम जारी है. लगातार दूसरे दिन भी मौसम विभाग ने भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और कैमूर में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना, नालंदा, जमुई, लखीसराय, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही गया, जहानाबाद, भागलपुर और पूर्वी चंपारण में यलो अलर्ट है.  वहीं, आपको बता दें कि भीषण गर्मी की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. 

Advertisment

साथ ही आपको बता दें कि भीषण गर्मी और लू को लेकर प्रशासन ने 24 जून तक सरकारी और निजी स्कूल रखने का फैसला लिया है. 1 से 12वीं तक सभी स्कूल 24 जून तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ये आदेश जारी किया है. माना जा रहा है कि अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट की संभावना देखने को नहीं मिलेगी.

कई जिलों में पारा 40 के पार

शेखपुरा- 44.2 डिग्री, पटना-  43.6 डिग्री, नालंदा- 42.6 डिग्री, नवादा- 43.2 डिग्री, औरंगाबाद- 45.2 डिग्री, भोजपुर- 43.2 डिग्री, बांका- 43.4 डिग्री, भागलपुर- 41.7 डिग्री

कब जारी होता है रेड अलर्ट?

  • रेड अलर्ट जारी करने के होते हैं अलग-अलग पैमाने
  • मौसम के बहुत ज्यादा खराब रहने पर होता है रेड अलर्ट
  • मौसम से ज्यादा नुकसान होने की आशंका पर होता है जारी
  • रेड अलर्ट मौसम की खतरनाक स्थिति का होता है संकेत
  • अलर्ट का मतलब बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच गया है मौसम
  • गर्मी में हीट वेव और लू के लिए जारी होता है रेड अलर्ट

लू से बचने के लिए क्या करें?

  • सुबह 11 बजे तक घर के बाहर के जरूरी काम निपटा लें
  • खूब पानी पिएं, प्यास न लगे फिर भी पानी पिएं
  • ORS, नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ रोज पिएं
  • हर दिन कच्चे प्याज का सेवन जरूर करें
  • हल्का और जल्दी पचने वाला खाना खाएं
  • मौसमी फल जैसे तरबूज, खरबूजा, संतरे का सेवन करें
  • धूप में खुद को ढककर बाहर निकलें और ढीले कपड़े पहनें
  • हर दिन सुबह-सुबह योगा और मेडिटेशन करें

लू से बचने के लिए क्या न करें?

  • बाहर जा रहे हों तो खाली पेट न जाएं
  • सूरज के सीधे संपर्क में आने से बचें
  • एसी में रहने के बाद तुरंत धूप में न जाएं
  • धूप से आने के बाद तुरंत न नहाएं, पानी न पिएं
  • हाई प्रोटीन फूड और बासी खाना न खाएं
  • चाय-कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक कम पिएं
  • तेज धूप में थकावट वाला काम न करें
  • बुखार या थकावट लगने पर खुद से दवाएं न लें

यह भी पढ़ें : बेगूसराय में ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची के साथ रेप, आरोपी टीचर गिरफ्तार

नालंदा में गर्मी से होमगार्ड जवान की मौत

वहीं, नालंदा में भीषण गर्मी और लू लगने से होमगार्ड जवान की ड्यूटी पर मौत का मामला सामने आया है. पिछले दिनों से लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है पारा 44 डिग्री से ऊपर पार कर गया है. यही कारण है कि कई लोग या तो चक्कर खाकर गिर रहे हैं. इसी कड़ी में  ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान जयराम जिमेदार की दर्दनाक मौत हो गई. जयराम जिमेदार यातायात पुलिस में बिहारशरीफ के 17 नंबर के पास में ड्यूटी पर तैनात था. मौत होने की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन पहुंचे और पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

HIGHLIGHTS

  • पटना: 24 जून तक सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद
  • भीषण गर्मी और लू को लेकर प्रशासन ने लिया फैसला
  • 1 से 12वीं तक सभी स्कूल 24 जून तक बंद रखने के आदेश
  • पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया आदेश

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather News Bihar weather forecast Bihar Weather Summer Update Today heat record in Patna Bihar Weather Update Today Bihar News
      
Advertisment