/newsnation/media/media_files/2024/11/04/1Ltbogxv7redOA8TIaNi.jpg)
File Photo
Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है. दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से धुंध छा रही है तो वहीं, दक्षिणी भारत सहित अन्य इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी ने पिछले 24 घंटे में दक्षिण कर्नाटक, मणिपुर, केपल और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है.
छठ पूजा के दौरान कैसा रहेगा बिहार का मौसम
बिहार में छठ पूजा शुरू होने वाली है. मौसम में बदलाव भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी का कहना है कि नहाय-खाय और खरना तक मौसम दिन में सामान्य रहेगा, लेकिन संंध्या अर्घ्य और सुबह वाली अर्घ्य के वक्त हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार को दिल्ली में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, सुबह-सुबह कोरा और हल्की धुंध दिखाई दी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है तो न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है. दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब हो गई है. हल्की हवा ने स्थिति को और ज्यादा बिगाड़ दिया है. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स- 428 दर्ज किया गया है, जो बहुत ही खराब स्थिति में है.
उत्तर प्रदेश में गिरेगा पारा
उत्तर प्रदेश में इस वक्त मौसम साफ और शुष्क है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में वर्तमान में कोई भी एक्टिव मौसम सिस्टम नहीं है. दक्षिणी उत्तर प्रदेश में 29 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि 28 अक्टूूबर तक पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क ही रहेगा.
आने वाले तीन-चार दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड के मौसम में भी बदलाव हो सकता है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे वहां के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us