Bihar Viral Video: रस्सी से बांधकर लटकाया, फिर आग में झोंका, चंद Views के लिए कुत्ते से बर्बरता

Bihar Viral Video: इंस्टाग्राम पर व्यूज के लिए बर्बरता का मामला सामने आया है. भागलपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कुत्ते को बड़ी ही क्रूरता से कभी पेड़ पर लटकाता है तो कभी उसे आग में धकेलता है.

Bihar Viral Video: इंस्टाग्राम पर व्यूज के लिए बर्बरता का मामला सामने आया है. भागलपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कुत्ते को बड़ी ही क्रूरता से कभी पेड़ पर लटकाता है तो कभी उसे आग में धकेलता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar viral video

Bihar viral video Photograph: (social)

Bihar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने क्रूरता की सारे हदें पार कर दी. इस वीडियो में एक युवक एक कुत्ते से बर्बरता करता नजर आ रहा है. Tarun Agarwal नाम के यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है.

Advertisment

वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा- इस लड़के ने अपने कुत्ते के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. कुत्ते को दर्द देने से लेकर उसे आग में फेंकने और पेड़ से उल्टा लटकाने जैसे भयानक कृत्य तक, यह बर्बरता किसी अपराध से कम नहीं है. बता दें कि यूजर ने इस पोस्ट को यूजर ने @PoliceBhagalpur @bihar_police @dmbhagalpur को टैग किया है. 

इंस्टाग्राम पर इस दरिंदगी का वीडियो शेयर करने वाले युवक का नाम आलम बताया जा रहा है. उसने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो शेयर किये हैं, जिसे देखकर कोई भी हैरान और परेशान हो जाएगा. वायरल हुए एक वीडियो में बिहार के इस कंटेंट क्रिएटर को एक कुत्ते को पेड़ पर उल्टा बांधकर बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. इस चिंताजनक फुटेज में आलम नाम का व्यक्ति सोशल मीडिया रील्स के अपने क्रेज को पूरा करने के लिए कुत्ते को बेरहमी से लात मारते और घुमाते हुए दिख रहा है.

 

पशु प्रेमी एक्टिव

पशु अधिकार कार्यकर्ता तरुण अग्रवाल ने इन रीलों की रिपोर्ट एक्स पर की और स्थानीय पुलिस को मामले की जांच करने के लिए टैग किया. उन्होंने वीडियो में दिख रहे 'दरिंदे' के बारे में भी जानकारी साझा की और उसके कृत्य को "बर्बर" बताया, जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है.

bihar insta post
insta post Photograph: (social)

 

मुंबई पुलिस ने भी की निंदा

मुंबई के पुलिस अधिकारी और पशु बचावकर्ता सुधीर कुडलकर ने भी वीडियो को रीपोस्ट किया और इस मुद्दे की निंदा की. अपने पोस्ट में, पुलिस अधिकारी ने लिखा, 'यह देखना वाकई परेशान करने वाला है कि कैसे कुछ लोग, व्यूज और अटेंशन की चाह में स्टंट और मनोरंजन के लिए अपने पालतू जानवरों का शोषण करते हैं. बिहार के भागलपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पालतू जानवर का इस्तेमाल इस तरह से किया जा रहा है, जिससे उसे परेशानी होती है, और यह सब कुछ पलों की प्रसिद्धि के लिए किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें: 'लालू यादव की हो गई है उम्र, उनकी बातों का अर्थ नहीं', कुशवाहा ने कसा तंज

यह भी पढ़ें- बिहार NDA में सबकुछ ठीक! JDU के 10 सांसद कर सकते हैं BJP ज्वॉइन

Bihar News Viral Video Bihar Viral Video Bhagalpur News Bhagalpur Bhagalpur News in Hindi Banka Bihar News Today Bhagalpur Bihar News state news state News in Hindi
      
Advertisment