Advertisment

Bihar Election : कोरोना संकट में वोटिंग के लिए जा रहे तो बरतें ये सावधानियां

आप मतदान केंद्र पर पहुंचे और आपके शरीर का तापमान ज्यादा पाया गया तो आपको एक टोकन देकर वापस भेजा जा सकता है और अंतिम के घंटों में वोट डालने के लिए कहा जा सकता है. ऐसे में आपको कॉपरेट करना पड़ सकता है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Bihar 1st Phase Election

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधान सभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. वहीं, आप को एत वोट देने से पहले एक बात का खास ख्याल रखना होगा. क्योंकि वोटिंग के दौरान आपको कई नियमों का पालन करना होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन पहले ही जारी किया है. आपको वोट करें, लेकिन इन नियमों को ध्यान में रखकर. चलिए आपको को बताते है क्या हैं नियम और किस तरह से पालन करना है.

यह भी पढ़ें : पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, मोदी-राहुल की भी रैलियां

1. आप मतदान केंद्र पर पहुंचे और आपके शरीर का तापमान ज्यादा पाया गया तो आपको एक टोकन देकर वापस भेजा जा सकता है और अंतिम के घंटों में वोट डालने के लिए कहा जा सकता है.

2. ऐसे में आपको कॉपरेट करना पड़ सकता है. यह आपके और बाकी लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.

3. बिना चेहरे पर मास्क लगाएं न जाएं, कोशिश करें की फेस शील्ड भी पहन लें. हालांकि, भूलने पर चिंता की बात नहीं है, मतदान केंद्र पर दिए जाएंगे.

4. मतदान केंद्र में इधर-उध थूकना आपको भारी पड़ सकता है. साथ ही साथ अन्य लोगों के सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकता है.

5. मतदान से पहले कतार में एक दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखें. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर बटन दबाने से पहले दस्ताने लगाना न भूलें.

6. पोलिंग बूथ पर किसी भी सतह को छूने से बचें अगर छूते हैं तो ग्लव्स पहन कर ही छूएं. साथ ही साथ सैनिटाइज भी कर लें.

7. बूथ से घर जाकर भी सैनिटाइज कर दें. साबुन का इस्तेमाल कर अच्छे से नहा लें.

Source : News Nation Bureau

बिहार फर्स्ट फेज चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव एमपी-उपचुनाव-2020 bihar-vidhan-sabha-chunav कोरोना से बचे वोटिंग के पहले बरतें सावधानी bihar-election Bihar Election First Phase Voting Bihar 1st Phase Election Bihar Election 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment