/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/24/muzaffarpur-latest-news-41.jpg)
मुजफ्फरपुर न्यूज़( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के मुजफ्फरपुर में भोजपुरी गाने पर हथियार लहराने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक भोजपुरी गाने पर जमकर डांस करता नजर आ रहा है. साथ ही, वह अपने हाथ में एक पिस्तौल लहरा रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पचदही का है, जहां एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. बता दें कि इलाके में एक बारात आ रही थी, उसमें कई युवक शामिल थे. इसमें एक युवक पिस्टल निकालकर हवा में लहराता है, लेकिन, बारात में मौजूद कोई भी लोग उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.
यह भी पढ़ें: Bank Loot: समस्तीपुर में बैंक से 11 लाख की लूट, वारदात में 5 अपराधी शामिल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना भी बज रहा है और गाने पर जमकर युवक ठुमके लगा रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवाओं की टोली में से एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने सफेद रंग की शर्ट और नीले रंग का पैंट पहने हुआ है. उसके दाहिने हाथ में पिस्टल है. युवक उस पिस्टल को हवा में लहरा रहा है. फिर कुछ देर बाद युवक पिस्टल को अपने कमर में खोस लेता है.
मुजफ्फरपुर में युवक का तमंचा लहराते VIDEO वायरल...#CrimeNews#BREAKING#Biharpic.twitter.com/0T9ILJgArH
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) March 24, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पिस्टल हवा में लहराता दिख रहा है, लेकिन बाद में युवक पिस्टल को रख लेता है. वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही इस पूरे मामले के बारे में पूछे जाने पर सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि, ''ये पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया है. अब इस वीडियो की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Source : News State Bihar Jharkhand