बिहार : 2 नक्सलियों ने हथियार समेत पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

पुलिस मुख्यालय में संवाददाता सम्मलेन कर आज दो नक्सलियों को सामने लाया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : 2 नक्सलियों ने हथियार समेत पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

2 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बिहार में अब उग्रवादियों को आत्मसमर्पण कराने की कोशोशें तेज़ हैं. पुनर्वास योजना के तहत अब इन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है. पुलिस मुख्यालय में संवाददाता सम्मलेन कर आज दो नक्सलियों को सामने लाया गया. पुलिस मुख्यालय के ए डी जी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वैशाली के जनदहा में ये 2 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. अमरनाथ और राकेश सहनी ने ह्थ्यार के साथ आत्मसमर्पण किया है. पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरनाथ पर 14 और राकेश के खिलाफ 6 मामले दायर हैं. सरकार के पुनर्वासन योजना के तहत इनका आत्मसमर्पण हुआ है. पुलिस टीम ने बताया कि प्रतिबंधित वामपंथी उग्रवादि संगठन में अमरनाथ जोनल कमांडर था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दो कांवरियों की जान, नाराज लोगों ने की सड़क जाम

इनके आत्मसमर्पण से पुलिस का मनोबल बढ़ा है और अब कोशिश इनसे पूछताछ कर ज्यादा उग्रवादियों से आत्मसमर्पण कराने की है. इनके द्वारा एक 9 एम एम कंट्री मेड कर्बाइन, 7.62 एम एम की दो पिस्टल. 9 एम एम का 14 चक्र कारतूस. वहीं 315 का एक कट्टा भी बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि इन दोनों की दहशत पूरे क्षेत्र में थी. दोनों के आपराधिक इतिहास की लम्बी सूची है जिसे अब मुख्यालय खंगाल रहा है. अब दूसरे उग्रवादियों के लिये इन्हें बतौर नजीर रखने की कोशिश है सो अब इनके पुनर्वास की बेहतर व्यव्स्था होगी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमारी कोशिश इन्हें मुख्य धारा से जोडने की है.

Source : रजनीश सिन्हा

bihar police Surrender naxalite Bihar Bihar News
      
Advertisment