बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिला के बेनीबाद पुलिस चौकी के केवटसा गांव में बागमती की बाढ़ से भरे पानी में डूबकर बुधवार को दो बच्चियों की मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक :पूर्वी: कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. बच्चियों की पहचान केवटसा गांव निवासी दिवंगत पवन राय की पुत्री जमुना कुमारी और बबलू राय की पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब नौ साल है. दोनों बच्चियां अपने गांव के स्कूल के पास खेल रही थीं, उसी दौरान पैर फिसलने से बाढ़ के पानी में गिर गयीं.
Source : News Nation Bureau