बिहार में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. यहां आए दिन कोई ना कोई घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां भीड़ द्वारा एक शख्स की हत्या कर दी गई. दरअसल, बीते मंगलवार को एक घर में चोरी के आरोप में शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार को बरामद किया है. हालांकि शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें- बिहार : नगर निगम की लापरवाही से परेशान लोगों ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन
बिहार में वैशाली जिले के सराय में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए एक चोर को ग्रमीणों ने पकड़ कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि सराय थानां के पटेढा गांव निवासी संतलाल पासवान के घर चोरी करने आए आधा दर्जन चोरों में से एक चोर को ग्रमीणों ने पकड़ कर मार डाला. वहीं खबर लिखे जाने तक भीड़ के हत्थे चढ़े चोर की पहचान नहीं हो पाई है. घटना कि सूचना पर सराय थानां पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे मे लिया. पुलिस ने घटना स्थल से दो कटर को भी बरामद किया है. जिसे चोर घर का ताला काटने के लिए साथ लाए थे.
Source : Rajnish