logo-image

नीतीश कैबिनेट में ये 14 चेहरे हुए शामिल, एक नजर में देखें पूरी लिस्ट

बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में नई सरकार सोमवार को बन गई. सोमवार शाम 4.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ है. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को शपथ दिलाई.

Updated on: 16 Nov 2020, 05:58 PM

नई दिल्ली :

बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में नई सरकार सोमवार को बन गई. सोमवार शाम 4.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ है. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को शपथ दिलाई. इसके अलावा 14 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. आइए बताते हैं नीतीश कैबिनेट में इस बार कौन-कौन हो रहा है शामिल.

बीजेपी कोटे से तारकिशोर ने मंत्री पद की शपथ ली. ये  बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही बीजेपी कोटे से ही रेणु देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. ये भी बिहार की डिप्टी सीएम पद को संभालेंगी.

एक नजर में नीतीश कैबिनेट की झलक


जेडीयू के विजय चौधरी

जेडीयू के विजेंद्र प्रसाद यादव

जेडीयू के अशोक चौधरी

जेडीयू के  मेवालाल चौधरी

जेडीयू की शीला मंडल

बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद

बीजेपी की रेणु देवी

बीजेपी के राम सूरत राय

बीजेपी के जीवेश मिश्रा

बीजेपी के  रामप्रीत पासवान

बीजेपी के अरेंदर प्रताप

बीजेपी के  मंगल पांडे 

VIP चीफ मुकेश सहनी 

HAM कोटे से संतोष सुमन