Bihar : नर्तकी ने फरमाईश की डांस नहीं की पूरी, तो मार दी गोली

बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर बराबर सरकार को घेर रहा है. इस बीच, भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक नर्तकी को स्टेज से नीचे उतरकर नृत्य करने से मना करना महंगा पड़ गया. कुछ युवकों ने नर्तकी को गोली मार दी. इस घटना में नर्तकी और एक गायक घायल हो गए. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

author-image
IANS
New Update
Murder case

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर बराबर सरकार को घेर रहा है. इस बीच, भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक नर्तकी को स्टेज से नीचे उतरकर नृत्य करने से मना करना महंगा पड़ गया. कुछ युवकों ने नर्तकी को गोली मार दी. इस घटना में नर्तकी और एक गायक घायल हो गए. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जनईऊडीह गांव में मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बडी संख्या में लोग मनोरंजन के लिए जुटे थे. इस दौरान आर्केस्ट्रा ग्रुप की डांसर स्टेज पर डांस कर रही थी, तभी कुछ युवा दर्शकों ने नर्तकी से स्टेज से नीचे उतरकर नृत्य करने की फरामाइश की. जिसे नर्तकी ने मना कर दिया, जिसे लेकर कुछ विवाद हो गया.

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब नर्तकी एक गायक के साथ वापस लौट रही थी तभी फरमाइश करने वाले युवकों ने दोनों को रास्ते में रोका और दोनों को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

घायल नर्तकी ओड़ीसी के भुवनेश्वर की नीनू बेहरा बताई जा रही है जबकि घायल गायक की पहचान पटना के धनरूआ निवासी मुकेश यादव के रूप में की गई है.

Source : IANS

gun fire shot dead Aara news Bihar News
      
Advertisment