सुशील मोदी ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा नीतीश की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी

बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में चल रहे विवाद पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तंज कसा है। महागठबंधन के ताजा विवाद ने दूसरी पार्टियों को बोलने का अच्छा मौका दिया है। बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार की हालत आज अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है।

बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में चल रहे विवाद पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तंज कसा है। महागठबंधन के ताजा विवाद ने दूसरी पार्टियों को बोलने का अच्छा मौका दिया है। बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार की हालत आज अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सुशील मोदी ने महागठबंधन पर कसा तंज, कहा नीतीश की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी

सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)

बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में चल रहे विवाद पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तंज कसा है। महागठबंधन के ताजा विवाद ने दूसरी पार्टियों को बोलने का अच्छा मौका दिया है। बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार की हालत आज अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है।

Advertisment

भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश कुमार को महागठबंधन की ड्राइविंग सीट सौंपने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पहले आनाकानी की और अब वह चाहता है कि गाड़ी भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों वाली सड़क पर उतार दी जाए। ड्राइवर (मुख्यमंत्री) की हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गई है।'

 मोदी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में फंसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 26 साल की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति अपने नाम कराने वाले तेजस्वी यादव के समर्थन में राजद का नया कुतर्क यह है कि सरकारी दफ्तरों में करप्शन जारी है, इसलिए इस मुद्दे पर 'जीरो टॉलरेंस' की बात महज दिखावा है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बताएं कि अगर समाज में गरीबी, शोषण और सामाजिक अन्याय जारी है, तो क्या उसके खिलाफ संघर्ष नहीं होना चाहिए?

और पढ़ें: बिहार में 950 किलो गांजा के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

Source : IANS

Nitish Kumar Bihar sushil modi
      
Advertisment