बिहार: छपरा-टाटा एक्सप्रेस के शौचालय से शक्तिशाली बम बरामद

बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस की एक बोगी से पुलिस ने बुधवार को एक शक्तिशाली बम बरामद किया है।

बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस की एक बोगी से पुलिस ने बुधवार को एक शक्तिशाली बम बरामद किया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार: छपरा-टाटा एक्सप्रेस के शौचालय से शक्तिशाली बम बरामद

छपरा जंक्शन (फाइल फोटो)

बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस की एक बोगी से पुलिस ने बुधवार को एक शक्तिशाली बम बरामद किया है। बम मिलने की सूचना के बाद कुछ समय तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, ट्रेन नंबर 18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस फरुखाबाद से छपरा आती है और छपरा से टाटा के लिए जाती है। यह ट्रेन जब बुधवार को टाटा जाने के लिए छपरा स्टेशन पर खड़ी थी, तभी रेल पुलिस को ट्रेन में बम होने की गुप्त सूचना मिली।

छपरा रेल थाना के प्रभारी ए के मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की तलाशी के क्रम में एक सामान्य बोगी के शौचालय से एक बम बरामद किया गया। सूत्रों के मुताबिक बम अगर ट्रेन में विस्फोट करता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

मिश्रा ने बताया कि तत्काल मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और बम को निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बम शक्तिशाली बताया जा रहा था। बम बरामदगी के बाद स्टेशन परिसर में भी काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया गया।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर कमांडर अयूब ललहारी ढेर

HIGHLIGHTS

  • मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बम को निष्क्रिय किया गया
  • बम मिलने की सूचना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना

Source : IANS

Bihar Indian Railway bomb Chhapra Saran chhapra tata express train utsarg express chhapra junction
Advertisment