बिहारः मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में मची भगदड़, 15 कांवड़िये घायल

सावन महीने के तीसरे सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर में अचानकर भगदड़ मचने से 15 कांवड़िये घायल हो गए।

सावन महीने के तीसरे सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर में अचानकर भगदड़ मचने से 15 कांवड़िये घायल हो गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बिहारः मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में मची भगदड़, 15 कांवड़िये घायल

गरीबनाथ मंदिर में घायल कांवड़िए (PC: रजनीश सिन्हा)

सावन महीने के तीसरे सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर में अचानकर भगदड़ मचने से 15 कांवड़िये घायल हो गए। ये सभी कांवड़िये सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने आए थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

बता दें सावन मास के सोमवार को शिव की उपासना का खास महत्व होने के चलते देश भर के मंदिरों में हजारों की संख्या में कांवड़िये पहुंच रहे हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह उमड़ी भीड़ को काबू करने की कोशिश नाकाफी रही और भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इसके बाद मची अफरा-तफरी में कई लोग नीचे गिर गए तो कुछ बाकियों के पैरों से कुचल गए।

किसी तरह प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है जहां पर 26 घायलों का इलाज चल रहा है। हालात पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।

और पढ़ेंः कांवड़ियों की हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट नाराज़, पुलिस को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

आपको बता दें, गरीबनाथ मंदिर में हर साल सावन महीने में लाखों कांवड़िये जलाभिषेक करने आते हैं।

Source : News Nation Bureau

Bihar Muzaffarpur garibnath temple pilgrims injured kanwariya injured
      
Advertisment