सावन महीने के तीसरे सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर में अचानकर भगदड़ मचने से 15 कांवड़िये घायल हो गए। ये सभी कांवड़िये सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने आए थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें सावन मास के सोमवार को शिव की उपासना का खास महत्व होने के चलते देश भर के मंदिरों में हजारों की संख्या में कांवड़िये पहुंच रहे हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह उमड़ी भीड़ को काबू करने की कोशिश नाकाफी रही और भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इसके बाद मची अफरा-तफरी में कई लोग नीचे गिर गए तो कुछ बाकियों के पैरों से कुचल गए।
किसी तरह प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है जहां पर 26 घायलों का इलाज चल रहा है। हालात पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।
और पढ़ेंः कांवड़ियों की हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट नाराज़, पुलिस को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
आपको बता दें, गरीबनाथ मंदिर में हर साल सावन महीने में लाखों कांवड़िये जलाभिषेक करने आते हैं।
Source : News Nation Bureau