बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मुकेश कुमार का इंडिया टीम में चयन हुआ है. आपको बता दें कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में चुने गए हैं. जिसकी घोषणा बाकयदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की तरफ से की गई है. जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार गोपालगंज के काकड़कुड गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता स्व. काशीनाथ सिंह कोलकाता में ऑटो ड्राइवर का काम करते थे. माता घर संभालती हैं. मुकेश के सलेक्शन के साथ ही पूरे जिले में खुशी की लहर है. डीएम-एसपी समेत कई नेताओं ने मुकेश को बधाई दी है.
टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार का पहला मैच 6 अक्टूबर को है. 3 मैचों की ये सीरीज 11 अक्टूबर तक चलेगी. आपको बता दें कि मुकेश ने हाल ही में इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए टीम के बीच हुए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के छक्के छुड़ा दिए थे. वहीं से BCCI की नजर उन पर पड़ी और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले वनडे सीरीज में सलेक्ट किया गया है. गोपालगंज में हुई एक क्रिकेट प्रतियोगिता में मुकेश कुमार ने 7 मैच में 35 विकेट लिए थे. तभी से वो चर्चा में आ गए थे. इसके बाद उन्हें गोपालगंज जिले की टीम में जगह मिली. इसके बाद मुकेश नहीं रुके और डर-19 टूर्नामेंट में बिहार की प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद मुकेश ने आईपीएल में अपनी जगह बनाई और दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स बॉलर भी रहे.
Source : News Nation Bureau