बिहार: बाढ़ राहत से वंचित लोगों ने टायर जला जताया विरोध

कुछ दिनों के अंतराल पर जिले के किसी न किसी प्रखंड से राहत से वंचित लोगों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिल रहा है.

कुछ दिनों के अंतराल पर जिले के किसी न किसी प्रखंड से राहत से वंचित लोगों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिल रहा है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार: बाढ़ राहत से वंचित लोगों ने टायर जला जताया विरोध

बिहार के सीतामढ़ी की घटना

बिहार के सीतामढ़ी में बाढ़ राहत से वंचित लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों के अंतराल पर जिले के किसी न किसी प्रखंड से राहत से वंचित लोगों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह सीतामढ़ी-बैरगनिया पथ के गोविंद फंदह गांव मे बाढ़ राहत न मिलने से वंचित लोगों ने सड़क को बांस-बल्ली से घेर टायर जला जम कर प्रदर्शन किया. दर्जनो की संख्या में उपस्थित ग्रामीण बीडीओ और सीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते दिखाई दिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाहें, अब ग्रामीणों ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

यह भी पढ़ें- पटना सहित बिहार के अन्य हिस्सों में छाए आंशिक बादल

बतादें कि सीतामढी-बैरगनिया मुख्य पथ पर गोविन्द फनदा गांव के समीप बाढ़ राहत से बंचित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामिणों का आरोप है कि बाढ़ ने इनकी फसलों को जहां बराबाद कर दिया वहीं कितने लोग दाने-दाने को मोहताज हो गये. लेकिन सरकार की तरफ से जो इन्हें बाढ़ राहत के नाम मुआवजा मिलता वो आज तक इन्ंहे नहीं मिल पया. सबसे ज्यादा नराजगी लोगों को डुमरा प्रखंड के सीओ के प्रती है. ग्रामीणों का आरोप है कि सीओ की लापरवाही के चलते इन्हें अभी तक बाढ़ राहत राशि नहीं पायी है.

Source : आदित्यानंद आर्य

Bihar News floods Bihar Floods Nitish kuamr
      
Advertisment