बिहार के सीतामढ़ी में अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने शहर के व्यस्ततम क्षेत्र स्थित एक किराना दुकान में लूट की घटना को अंजाम दे पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी है. घटना नगर थाना अंतर्गत मेहसौल ओपी क्षेत्र की है. जहां नगर चौक स्थित महामाया किराना स्टोर से देर शाम नकाबपोश शस्त्र अपराधियों ने 75 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार : 'मोक्ष की धरती' और 'ज्ञानस्थली' गया पर आतंकियों की बुरी नजर!
अपराधियों के खुलेआम इस लूटपाट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कैसै बेखौफ अपराधी दुकान में पिस्टल का भय दिखा कर घुसते है, और बंदूक की नोक पर 75 हजार लूट की घटना को अंजाम दे बड़े आराम से फरार भी हो जाते हैं. बतादे की प्रतिदिन नहर चौक पर पुलिस बल की तैनाती की जाती है. तब ऐसी घटना घटित होने पुलिसिया कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source : आदित्यानंद आर्य