कब्र में दफन महिला के शव से सर काट कर ले गया कोई, इलाके में मची सनसनी

महिला का नाम सकीना खातून उम्र 80 वर्ष बतायी जा रही है.

महिला का नाम सकीना खातून उम्र 80 वर्ष बतायी जा रही है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
कब्र में दफन महिला के शव से सर काट कर ले गया कोई, इलाके में मची सनसनी

बिहार के सीतामढ़ी की घटना

बिहार के सीतामढ़ी से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात ने एक दफनाए हुए शव का सिर काट कर इंसानियत को शर्मसार करने का काम किया है. महिला का नाम सकीना खातून उम्र 80 वर्ष बतायी जा रही है. जो बैरगनिया सिंदुरिया वार्ड नंबर की 1 की रहने वाली है. जिसका 41 दिन पूर्व इन्तकाल हो गया था, जिसके बाद उनके शव को दफना दिया गया था. लोगों का आरोप है कि कब्र को खोदकर शव का सिर काट लिया गया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और इस चौकाने वाली घटना से लोग सकते में है. क्योंकि इस तरह की यह पहली वारदात है जिसमें किसी दफनायी हुई कब्र को खोदकर सिर काट ले जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सावधान! पान मसाला में मिला ये जहरीला पदार्थ, कई बड़े ब्रांड हैं शामिल

इस घटना के पीछे का कारण क्या है इसका खुलासा नहीं हो सका है, बताया जाता है कि 41 दिनों पूर्व शव को दफनाया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन भी की है. इस बीच बड़ी संख्या में लोग घटना को देखने के लिए इकट्ठा हो गए. उधर परिजनों की मांग है कि इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तार किया जाए. हालांकि सूत्रों की मानें तो किसी तरह के टोने-टोटके को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने किसी जानवर के द्वारा ऐसा करने की आशंका ज़ाहिर की है.

Source : Adityanand Arya

biahr news
      
Advertisment