Advertisment

तेज प्रताप यादव के सपने में आए श्री राम, 'राम जी बोले- हम उस दिन अईबे नहीं करेंगे'...

देशभर में लाखों लोग श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भगवान श्रीराम को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद विपक्ष जमकर हमला बोल रहा है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Ayodhya ram mandir on tej pratap yadav

तेज प्रताप के सपने में आए श्रीराम( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Ram Mandir Pran Pratishtha: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ देशभर में लाखों लोग श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भगवान श्रीराम को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद विपक्ष जमकर हमला बोल रहा है. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने रविवार को अपने संगठन डीएसएस के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बयान दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि, ''मेरे सपने में भगवान राम आए थे और उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को वो अयोध्या नहीं जाएंगे. बीजेपी वाले लोग पाखंड करते हैं. चार शंकराचार्य उनको भी सपना आया है. ये लोग धर्म को खंडित किया है.'' वहीं, जब मीडिया वालों ने सवाल किया कि, ''बीजेपी ने राम को हाईजैक कर लिया है?'' इस सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि, ''कोई मनुष्य के बस में ये है ही नहीं कि भगवान राम को हाईजैक कर ले.'' 

गिरिराज सिंह पर तेज प्रताप का हमला

वहीं आपको बता दें कि आगे तेज प्रताप यादव ने गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ''सनातन धर्म को खुद गिरिराज सिंह बचाने में असफल साबित हो रहे हैं. अब हालात यह है कि पश्चिम बंगाल में साधु संतों की पिटाई हो रही है और गिरिराज सिंह बिहार में बैठकर भाषण दे रहे हैं. इस समय गिरिराज सिंह को पश्चिम बंगाल जाकर साधु संतों की रक्षा करनी चाहिए. गिरिराज सिंह को आरएसएस छोड़कर डीएसएस ज्वाइन कर लेना चाहिए.'' तेज प्रताप यादव के इस भड़काऊ बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.

फतेह बहादुर के बयान पर मंत्री का रिएक्शन

इसके साथ ही आपको बता दें कि आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के द्वारा दिए जा रहे आपत्तिजनक बयानों को लेकर भी तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ''किसी के धर्म के टॉपिक को छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए .जो जैसा है उसको वैसा ही रहने देना चाहिए.'' आगे तेज प्रताप यादव ने अपने ही विधायक को सलाह देते हुए कहा कि, ''फतेह बहादुर को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. आप जो सांस ले रहे हैं, जो पानी पी रहे हैं, वह सबके लिए है. इसलिए इंसानियत के धर्म को अपनाने का काम करिए.''

HIGHLIGHTS

  • तेज प्रताप यादव के सपने में आए श्रीराम
  • 'राम जी बोले- हम उस दिन अईबे नहीं करेंगे'...
  • भगवान कृष्ण के भक्त हैं तेज प्रताप यादव

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Patna News ram-mandir-pran-pratishtha Latest News of Bihar Politics ram mandir inauguration date 2024 Patna Breaking News hindi news Ram Mandir Photo Ayodhya Ram Mandir Tej pratap yadav ram-mandir-inauguration PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment