अधेड़ के साथ हैवानियत! पहले आंख फोड़ी, फिर तेजाब से जला डाला..हत्याकांड ने पुलिस के भी उड़ाए होश

Shekhpura Murder: बिहार के शेखपुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अधेड़ को ऐसी मौत दी है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. बदमाशों ने अगवा कर उसकी आंख फोड़ी फिर...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shekhpura murder

बिहार के शेखपुरा से एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. इस मर्डर केस ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. पूरा मामला शेखपुरा जिला अंतर्गत केवटी थाना क्षेत्र के धरसेनी गांव का है. यहां शुक्रवार को एक अधेड़ का क्षत-विक्षत शव मिलने से कोहराम मच जाता है. 

Advertisment

अपहरण कर आंख फोड़ी

जानकारी के मुताबिक धरसेनी गांव में शुक्रवार की सुबह मिडिल स्कूल के पीछे एक अधेड़ की लाश बेहद बुरी स्थिति में मिलती है. ग्रामीण फौरन इसके सूचना स्थानीय थाने में देते हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब डेड बॉडी को देखती है तो उसके भी पैरों तले जमीन खिसक जाती है.  

बताया जा रहा है कि मृतक का बदमाशों ने अपहरण कर आंख फोड़कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए उसके शरीर को तेजाब से जलाने का प्रयास किया था. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया.

घटना पर क्या बोली पुलिस

वहीं, इस मामले को लेकर केवटी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान रामाश्रय सिंह उर्फ चमचम सिंह के 55 वर्षीय छोटे बेटे सर्विस सिंह के रूप में हुई है. वह अपनी मां की मौत के बाद श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव पहुंचा था.  

थानाध्यक्ष ने मामले को लेकर आगे कहा कि बदमाशों ने सर्विस सिंह की एक आंख फोड़ दी जबकि उसके शरीर को तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया है. सर्विस सिंह झारखंड के टाटानगर, जमशेदपुर में पिछले छह माह से रह रहा था. वह अपनी मां की मौत के बाद श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को घर आया था. दोपहर बाद से ही वह घर से लापता था.

जल्द होगी गिरफ्तारी

अधिकारी ने इस हत्याकांड पर कहा, 'शव देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं दूसरे जगह इसकी हत्या कर लाश को गांव के स्कूल के पास लाकर फेंक दिया गया है. इस मामले की तफ्तीश की जा रही है'. उन्होंने कहा कि इस वारदात को लेकर हर एंगल पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर बदमाशों को पकड़ा जाएगा.

Shekhpura Crime News Bihar Murder News bihar latest news hindi Bihar murder case Shekhpura Bihar Bihar Murder
      
Advertisment