बिहार: मुजफ्फरपुर के एक स्कूल बिल्डिंग में घुसी अनियंत्रित बोलेरो, 9 छात्रों की मौत 24 घायल

एक गाड़ी स्कूल की इमारत में घुस गई। इस घटना में 9 छात्रों की मौत हो गई है। साथ ही 24 छात्रों घायल हो गए हैं।

एक गाड़ी स्कूल की इमारत में घुस गई। इस घटना में 9 छात्रों की मौत हो गई है। साथ ही 24 छात्रों घायल हो गए हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बिहार: मुजफ्फरपुर के एक स्कूल बिल्डिंग में घुसी अनियंत्रित बोलेरो, 9 छात्रों की मौत 24 घायल

मुजफ्फरपुर के एक स्कूल बिल्डिंग में घुसी कार, 9 छात्रों की मौत (फोटो-ANI)

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक अनियंत्रित गाड़ी के स्कूल की इमारत में घुसने से 9 छात्रों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य छात्र घायल हो गए।

Advertisment

सभी घायल छात्रों को इलाज़ के लिए एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक अनियंत्रित बोलेरो स्कूल परिसर में घुस गई और छात्रों को रौंद दिया।

फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है। शुरुआती जांच में यह ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही है।

यह घटना मीनापुर थाने के धर्मपुर मोहम्मदपुर चौक की बताई गई है। ज़िला एसपी विवेक कुमार ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

बता दें कि हादसे के तुरंद बाद डीआईजी, एसपी सहित कई अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

और पढ़ें: नीरव मोदी की 523 करोड़ रुपये की 21 प्रॉपर्टी जब्त

Source : News Nation Bureau

Bihar school car Muzaffarpur Student death
Advertisment