/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/29/bomb-81.jpg)
10 किलो का केन बम बरामद
बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले में पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक पुलिया के नीचे लगाए गए 10 किलोग्राम का केन बरामद किया है. आंटी के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि नक्सलियों ने दौलपुर-मीठापुर सड़क मार्ग पर मीठापुर स्कूल के पास एक पुलिया के नीचे 10 किलो का केन बम लगाया था.
उन्होंने बताया कि समय रहते इसकी सूचना पुलिस को मिल गई. जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन की टीम ने इस बम निकाल कर निष्क्रिय कर दिया.
Bihar: Security forces recovered and defused a 10 kg cane bomb today that was planted by Naxals on Dholpur-Mithapur route. pic.twitter.com/taZQ5jy0jK
— ANI (@ANI) October 29, 2018
और पढ़ें : भीमा कोरेगांव केस: SC ने आरोपी गौतम नवलखा को जारी किया नोटिस, HC के आदेश को किया ख़ारिज
उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक विस्फोटक था जो काफी शक्तिशाली था. नक्सलियों की योजना इस रास्ते से गश्ती पर निकलने वाले पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया जाना था.
कुमार के मुताबिक, क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us