सैलाब किस कदर तबाही मचा सकती है इसकी तस्वीर तो कई बार आपने देखी होगी. बाढ़ पूरी जिंदगी भर की मेहनत से बनाए आशियाने को अपने संग पल भर में बहाकर ले जाती है. ऐसी ही एक तस्वीर बिहार के कटिहार से आई. जहां शिक्षा के मंदिर को वो अपने साथ बहाकर ले गई.
कटिहार जिले में सोमवार को एक स्कूल गंगा नदी में बह गया. गनीमत घटना के वक्त स्कूल परिसर में कोई मौजूद नहीं था. आप भी देखें कैसे सैलाब ने दो मंजिला स्कूल भवन को तिनके की माफिक बहाकर ले गया.
शिक्षा विभाग ने बाढ़ की स्थिति देखते हुए पहले ही स्कूल परिसर में कक्षाएं न चलाने का निर्देश दे दिया था और बच्चों को दूसरे स्कूल में पढ़ने के लिए भेज दिया गया था.
इसे भी पढ़ें:एनआईए का बड़ा खुलासा, पुलवामा के बाद जैश इन शहरों को दहलाने की रची थी साजिश
बता दें कि कटिहार में गंगा के कटाव का क्रम बदस्तूर जारी है. आए दिन मकान को अपनी चपेट में ले रहा है. इधर कटाव की स्थिति से ग्रामीणों में भी अफरा-तफरी का माहौल है.